Monday, November 17, 2025
Home बिहारअन्य राष्ट्रीय बाउल्स स्पोट्र्स में बिहार का शानदार प्रदर्शन जारी

राष्ट्रीय बाउल्स स्पोट्र्स में बिहार का शानदार प्रदर्शन जारी

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। बाउल्स स्पोट्र्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शिरडी (महाराष्ट्र) में खेली जा रही सीनियर राष्ट्रीय बाउल्स स्पोट्र्स चैंपियनशिप के मिश्रित युगल मुकाबले में बिहार के कपिल व नेहा रानी की जोड़ी ने दिल्ली की जोड़ी को 8-4 से एवं दूसरे मैच में कपिल व चिन्मयश्री की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ की जोड़ी को 7-5 अंकों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

महिला वर्ग के युगल मुकाबले में अपर्णा आर्या व अनामिका की जोड़ी ने चंडीगढ़ की जोड़ी को 7-5 से पराजित कर दूसरे चक्र में प्रवेश किया। इस बात की जानकारी देते हुए बाउल्स स्पोट्र्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के कोषाध्यक्ष ज्योति कुमार व दल प्रबंधक वर्षा कुमारी शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि पुरुष युगल मुकाबले में सत्यम सिंह व बिगनेस्वर प्रकाश की जोड़ी को गुजरात की जोड़ी से 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 16 राज्यों की टीमें भाग ले रही है। बिहार की टीमें पुरूष व महिला दोनों वर्गों में मजबूत व जोरदार दावेदारी पेश करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights