पटना, 7 नवंबर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित राजबाग के गिनगुन स्टेडियम में आयोजित 22वीं नेशनल सीनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। 1 से 6 नवंबर तक चली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया।
बिहार ने मिक्स टीम इवेंट में जम्मू-कश्मीर को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में बिहार ने छत्तीसगढ़ को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस जीत के साथ बिहार ने इतिहास रच दिया।
इसे भी पढ़ें : भारतीय हॉकी के 100 साल : हॉकी इंडिया ने दी बड़ी सौगात
वहीं पुरुष टीम इवेंट में भी बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। टीम ने पहले मैच में झारखंड को 2-0 से, फिर पिछले वर्ष की रजत पदक विजेता हरियाणा को 2-1 से हराया और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। क्वार्टरफाइनल में उत्तर प्रदेश को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश से 0-2 से हारने के बाद बिहार को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव धर्मवीर कुमार ने इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने बताया कि टीम को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए कई महीनों से प्रशिक्षण दिया जा रहा था, जिसका यह सार्थक परिणाम है।
इसे भी पढ़ें : पटना जिला सॉफ्ट टेनिस : डीपीएस और ईशान इंटरनेशनल स्कूल का दबदबा
उन्होंने टीम कोच प्रिंस कुमार को भी इस सफलता के लिए बधाई दी। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आलोक आजाद ने कहा कि यह बिहार के लिए गर्व की बात है कि हमारे खिलाड़ियों ने कश्मीर की धरती पर स्वर्ण और कांस्य दोनों पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। वहीं अध्यक्ष मोहन प्रसाद और कोषाध्यक्ष बबीता कुमारी ने भी टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।