पटना। बिहार के खो-खो खिलाड़ी अश्विनी रंजन का चौथी एशियन खो-खो चैंपियनशिप के लिए इंडिया कैंप में सेलेक्शन किया गया है। यह जानकारी खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने भारतीय खो-खो संघ के महासचिव एमएस त्यागी द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में दी।
उन्होंने बताया कि चौथी एशियन खो-खो चैंपिनयशिप में भाग लेने वाली संभावित भारतीय खो-खो टीम का ट्रेनिंग कैंप आगामी 5 से 19 जुलाई तक पुणे (महाराष्ट्र) के श्री छत्रपति शिवाजी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स वालेवड़ी में आयोजित किया जायेगा। सभी खिलाड़ियों को चार जुलाई तक ट्रेनिंग स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।
श्री पप्पू ने कहा कि खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार राज्य में इस खेल को बढ़ाने के दृढ़संकल्पित है और संघ के द्वारा खिलाड़ियों को निखारने के लिए कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित कर खिलाड़ियों को तलाशा जायेगा और उन्हें बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए बाहर भेजा जायेगा। साथ ही राज्य में स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जायेगा।
अश्विनी रंजन के चयन होने होने पर खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामना दी है।