मुंबई, 6 सितम्बर 2025। इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन (IRFU) ने चीन के होह्होट में 13-14 सितम्बर को होने वाली एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-18 रग्बी 7s चैंपियनशिप 2025 के लिए भारत की अंडर-18 बॉयज़ और गर्ल्स टीमों की घोषणा कर दी है। बिहार की अंशु कुमारी को भारतीय महिला टीम की कमान सौंपी गई है।
चयन प्रक्रिया
दोनों टीमों का चयन 1 अगस्त से कोलकाता स्थित SAI नेताजी सुभाष ईस्टर्न सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के बाद किया गया। इस कैंप में खिलाड़ियों की तकनीकी तैयारी, फिटनेस और टीम वर्क पर खास ध्यान दिया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका खेेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (बिहार) और जूनियर नेशनल्स 2025 (देहरादून) ने निभाई, जिन्होंने उभरती प्रतिभाओं को पहचानने और चयन में मदद की।
IRFU अध्यक्ष राहुल बोस का बयान
“हमारे U-18 बॉयज़ और गर्ल्स स्क्वॉड भारतीय रग्बी का भविष्य हैं। यह टूर्नामेंट एशिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने और खुद को साबित करने का शानदार मौका है। मुझे विश्वास है कि खिलाड़ी भारत का परचम ऊँचा करेंगे।”
पूल ग्रुप
बॉयज़ टीम (पूल-ए): हांगकांग चाइना, चीन और क़तर से भिड़ेगी।
गर्ल्स टीम (पूल-डी): मलेशिया, जापान और उज्बेकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
बॉयज़ टीम
कप्तान – बिद्याधर माझी (ओडिशा)
उप-कप्तान – सागर प्रकाश (बिहार)
अन्य खिलाड़ी – अजित नाग, भरत किसन, चरन हेम्ब्रम, गोल्डन कुमार, शिवम, पुष्पेंद्र, प्रणव विलास गवित, अरुण प्रजापत, प्रियांशु कुमार, आत्मा मुर्मू
कप्तान बिद्याधर माझी ने कहा कि भारत का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। हम पूरी तरह तैयार हैं और एशिया की बड़ी टीमों से भिड़ने को उत्सुक हैं।”
गर्ल्स टीम
कप्तान – अंशु कुमारी (बिहार)
उप-कप्तान – मुस्कान पिपलोड़ा (राजस्थान)
अन्य खिलाड़ी – आरती कुमारी, अल्पना कुमारी, मामली सिंह, अनीता मुर्मू, सुशीला, अनुष्का, समृद्धि, रायमणी मुर्मू, विजयश्री राठौर, सलोनी कुमारी
कप्तान अंशु कुमारी ने कहा कि“कप्तानी मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी है और हम बेखौफ होकर मैदान में उतरेंगे।”
कोचिंग स्टाफ
बॉयज़ टीम: सैमुअल मायर्स (हेड कोच), वाहबिज भरूचा (असिस्टेंट कोच)
गर्ल्स टीम: कियानो फोरी (हेड कोच), अरुण डागर (असिस्टेंट कोच)


 
			        