पटना, 4 फरवरी। इस सत्र में बिहार के क्रिकेट प्रेमियों को आकाश राज के बल्ले की आवाज नहीं सुनाई पड़ा था। आखिर रविवार से विदर्भ के खिलाफ कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले आकाश राज का बल्ला बोला। आकाश राज के नाबाद शतक की मदद से बिहार ने पहले दिन की खेल समाप्ति तक छह विकेट पर 246 रन बना लिये हैं।
खराब शुरुआत के बाद संभला बिहार
नागपुर के वीसीए स्टेडियम में रविवार से शुरू इस मुकाबले में टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिहार की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 16 पर योग पर बिहार को पहला झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा। वैभव सूर्यवंशी 11 रन बना कर आउट हुए। उनकी जगह आये आलम भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाये और 15 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इस समय टीम का स्कोर 41 रन था। अभी टीम के स्कोर में मात्र 5 रन की बढ़ोत्तरी हुई थी कि सलामी बल्लेबाज आयुष लोहरुका भी 12 रन के निजी स्कोर पर प्रवीण रोकडिया के शिकार बने। कप्तान अंकित राज भी 8 रन बना आउट हो गए। 62 रन पर बिहार के चार विकेट गिर गए।
सिद्धार्थ गौतम ने दिया आकाश का साथ
इसके बाद आकाश राज का सिद्धार्थ गौतम ने दिया। दोनों ने विकेट पर अपना पैर जमाया और 238 गेंदों में 105 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस जमीं जोड़ी को प्रवीण रोकाडिया ने सिद्धार्थ गौतम को आउट कर तोड़ा। सिद्धार्थ गौतम ने 121 गेंदों में 4 चौका की मदद से 38 रन की सूझबुझ भरी पारी खेली। सिद्धार्थ गौतम के बाद आये बल्लेबाज आकर्ष फेल रहे और 16 गेंद बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौटे।
सूरज कश्यप अर्धशतक से 2 रन दूर
इसके बाद आकाश राज को सूरज कश्यप का पूरा साथ मिला। सूरज कश्यप ने थोड़ा तेज खेलते हुए रन बटोरे और पहले दिन की खेल समाप्ति तक 48 रन बना कर टिके हैं। आकाश राज 224 गेंद में 11 चौका व 1 छक्का की मदद से 106 रन बना कर विकेट पर टिके हैं।
विदर्भ के तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण और प्रफुल ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

