33 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

अररिया क्रिकेट लीग में स्टार क्रिकेट क्लब 6 विकेट से जीता

अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29वीं अररिया जिला क्रिकेट लीग फॉर भागीरथी-गंगा ट्रॉफी में रविवार को खेले गए मैच में काली मंदिर क्रिकेट क्लब ने स्टार क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया।

टॉस काली मंदिर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 71 रन के स्कोर पर ही काली मंदिर का 9 विकेट गिर चुका था परंतु अंतिम विकेट ने 71 रन की पार्टनरशिप की और पूरी टीम ने 22 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुदर्शन झा ने 39 रन कुमार, अंकित ने 29 रन, देवराज सोरेन ने 23 रन बनाए। निसार ने तीन, शहाबुद्दीन और नितिन ने दो-दो विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलते हुए स्टार क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 21 ओवर में 143 रन बनाकर छह विकेट से मैच को जीत लिया। निसार अहमद ने 37 रन, जेबू ने 28 और अंसार ने 24 रन बनाए। अभिषेक कुमार ने 3, कुंदन यादव ने एक विकेट लिए।


मैच के निर्णायक अशोक मिश्रा और अनामी शंकर थे वही स्कोरिंग में अरमान आलम थे। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, बिहार ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, चांद आजमी, तनवीर आलम, वकार अहमद, चंदन यादव, अमित सेनगुप्ता, विकी कुमार, जयप्रकाश जायसवाल आदि मौजूद थे। कल का मैच अररिया क्रिकेट एकेडमी और यंग टाउन क्रिकेट क्लब अररिया के बीच होगा।

इसे भी पढ़ें-
जमुई क्रिकेट लीग में लोहरा सीसी छह विकेट से जीता
मुजफ्फरपुर कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में पोस्टल की टीम जीती
मुजफ्फरपुर क्रिकेट लीग : घिरनीपोखर ब्लू ने चखा अंको का स्वाद
सीके नायडू क्रिकेट : मणिपुर के डेनिन व किशन के आगे बिहार की टीम धराशाई
कूच बिहार ट्रॉफी : बिहार की पहली पारी 258 रनों पर सिमटी
रणजी ट्रॉफी : अभिजीत साकेत के प्रहार से रविवार को बिहार क्रिकेट का मौसम हुआ खुशगवार
बेगूसराय प्रीमियर लीग : बेगूसराय कैपिटल्स के आगे तहस-नहस हुई इलेवन स्टार की कचहरी
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में डीसीसी की शानदार जीत
एसजीएफआई Under-17 क्रिकेट : पहली जीत के बाद बिहार की लगातार दो हार

अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights