पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए बीसीसीआई से जवाबतलब किया हैं। जस्टिस आशुतोष कुमार की एकलपीठ रवि राज व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।
इन याचिकाओं में ये शिकायत की गयी कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए 29 सितम्बर,2019 के लिए मतदान हुआ। इसमें मतदाता सूची में गडबड़ी हुई। 20- 20 वर्षो से कई मतदाता मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। सुप्रीम।कोर्ट के आदेशों का भी खुला उल्लंघन किया गया है।
आदेशों के अनुसार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान को निबंधित नहीं किया गया है। साथ ही कोई भी पदाधिकारी लगातार 6 वर्षो से अधिक अपने पद पर नहीं बने रह सकते हैं। इसका भी पालन नहीं किया जा रहा हैं। इस मामले पर अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद की जाएगी। आवेदकों की तरफ से पटना हाईकोर्ट के सीनियर अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह के द्वारा पक्ष प्रस्तुत किया गया।