27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

बिहार की रग्बी प्लेयर स्वीटी को मिला इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड

पटना। World रग्बी द्वारा बिहार की रग्बी प्लेयर स्वीटी कुमारी (sweety kumari) को इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर-2019 घोषित किया गया है। वल्र्ड रग्बी द्वारा जारी वर्ष 2019 के विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत यह अवार्ड दिया गया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में ही एशियन यूथ व सीनियर रग्बी चैंपियनशिप में बेस्ट प्लेयर का खिताब स्वीटी कुमारी ने जीता था।
इंटरनेशनल यंग प्लेयर श्रेणी में दस देशों से एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों के नामों की अनुशंसा थी जहां इस कैटेगरी के लिए अनुशंसित सभी खिलाड़ियों के कैरियर की शुरुआत क्लब या स्कूलों से हुई और सबों ने रग्बी खेल में एक बड़ा प्रभाव डाला लेकिन केवल स्वीटी ने टीम बनाने के बाद इस खेल की शुरुआत की। इस कारण ही स्वीटी अन्य नामांकित खिलाड़ियों पर भारी पड़ी और यह खिताब इसके नाम रहा।

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में खेल सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित बिहार के बाढ़ की रहने वाली स्वीटी पूर्व में एथलीट थी, जिसे रग्बी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने एथलेटिक्स की एक प्रतियोगिता में स्वीटी को दौड़ लगाते हुए देखा और सुझाव दिया कि वह एक बार रग्बी को आज़माए।
इसी सुझाव और प्रेरणा से स्वीटी ने रग्बी खेल को न सिर्फ चुना बल्कि एक टीम भी तैयार किया। इसके बाद क्या था स्वीटी ने जल्द ही राज्य टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और फिर तीन साल के भीतर इंडियन अंडर-17 और सीनियर महिला टीम में शामिल हो गई।

स्वीटी का खेल शुरू से ही प्रभावित करने वाला था मगर इस वर्ष एशिया सेवेंस एंड फिफ्टिीन साइड रग्बी चैंपियनशिप में उसने तो कमाल ही कर दिया। एशिया रग्बी द्वारा महाद्वीप के सबसे तेज खिलाड़ी के रूप में उभरी स्वीटी के विस्फोटक गति और शक्ति के परिणामस्वरूप भारत के अधिकांश सेवंस टूर्नामेंटों में उसका शीर्ष स्कोरिंग रहा। साथ ही अपने दो उत्कृष्ट स्कोरिंग मैच में से एक में सिंगापुर के खिलाफ भारत को अपनी पहली टेस्ट मैच की जीत दिलवाई। एशिया के बाहर खेलने की भारत की उम्मीदें सीमित हैं मगर स्वीटी की दमखम और गति से एक नई उम्मीद जगी है।

स्वीटी की इस उपलब्धि पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रंजीत कुमार सिंह (आईएएस), मधुबनी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक(आईएएस), छात्र व युवा कल्याण निदेशक डॉ संजय सिन्हा(आईएएस), खेल प्राधिकरण के महानिदेशक दिनेश सिंह विष्ट (आईपीएस), निदेशक सह सचिव आशीष कुमार सिन्हा, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी,जिला खेल पदाधिकारी, पटना संजय कुमार, संघ के सचिव पंकज कुमार ज्योति, कोषाध्यक्ष कुमार सिद्धार्थ, मुकेश कुमार सिंह, गौतम प्रताप सिंह समेत पूरे रग्बी परिवार ने बधाई दी है।

अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights