पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा कटक में आयोजित वीमेंस एकदिवसीय अंडर-23 टूर्नामेंट के दो मैचों के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है। इस टूर्नामेंट में बिहार पहला मैच 25 जनवरी को चंडीगढ़ के खिलाफ है। इस टूर्नामेंट में बिहार को कुल नौ मैच खेलने है, जिसमें चंडीगढ़, अरुणाचल, जम्मू एंड कश्मीर, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर, मेगालय, पुडुचेरी और मिजोरम के खिलाफ मैच खेलना है।
टीम इस प्रकार है :
अपूर्वा कुमारी (कप्तान), कोमल कुमारी (विकेट कीपर), आराध्या राज, रचना सिंह, याशिता सिंह, डौली कुमारी, आर्या सेठ, तेजस्वी, रिशिका किंजल, प्रीति कुमारी (Left arm spin), अंशु अपूर्वा, प्रीति कुमारी (मोतिहारी), शिखा सिंह, विशालाक्षी, पूजा कुमारी ( पिता बिन्देश्वरी प्रसाद) कोच : विकाश रानू, सहायक कोच : सत्य प्रकाश , फिजियो : डा माधुरी सिंह , ट्रेनर : मिस प्रियंका कुमारी।
चयन समिति के चेयरमैन अमित कुमार ने बताया कि अंडर-23 आयु वर्ग की बिहार की कुछ खिलाडी विश्वविद्यालय की टीम से खेलने के कारण ट्रायल में भाग नहीं ले पायी थी, उनलोगों के लिए अलग से ट्रायल का आयोजन कर शेष मैचों के लिए टीम की घोषणा की जाएगी।