पटना, 5 जुलाई। पुणे (महाराष्ट्र) के छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में गुरुवार को संपन्न सीनियर राष्ट्रीय रग्बी 7s महिला प्रतियोगिता में बिहार ने रजत पदक जीता। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिहार टीम क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को 44-07 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में अर्चना ने 10, सपना ने 10, गुड़िया ने 14 और आरती ने 10 अंक बनाये। सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल को 12-05 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच में चांदनी ने 5, सुल्ताना ने 5 और गुड़िया ने 2 अंक अपनी टीम की झोली में डाले। फाइनल में ओडिशा से 5-17 से बिहार टीम हार गई और उपविजेता होकर संतोष करना पड़ा। आरती ने 5 अंक बनाये। बिहार टीम की इस उपलब्धि पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधान परिषद सदस्य सह रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजय प्रकाश मयुख, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण, निदेशक सह सचिव पंकज राज, विशेष सचिव पथ निर्माण विभाग शीर्षत कपिल अशोक, रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने बधाई दी है।
रिजल्ट इस प्रकार है
ओडिशा – स्वर्ण
बिहार – रजत
महाराष्ट्र – कांस्य