पटना, 12 सितंबर। स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में चल रही बिहार वॉलीबॉल लीग के सेमीफाइनल में मिथिला स्पाइकर्स, तक्षशिला सर्वर्स, नालंदा डिफेंडर्स और मगध सेटर्स ने अपनी जगह पक्की कर ली है। 14 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में मिथिला स्पाइकर्स की भिड़ंत नालंदा डिफेंडर्स और तक्षशिला सर्वर्स का मुकाबला मगध सेटर्स से होगा। 13 सितंबर यानी शुक्रवार को विश्राम का दिन होगा।
गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में मिथिला स्पाइकर्स, नालंदा डिफेंडर्स और मगध सेटर्स ने जीत हासिल की। इन मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे शुभम कुमार, पवन कुमार और सुशांत कुमार रहे।
गुरुवार को पहला मुकाबला मिथिला स्पाइकर्स और विक्रमशिला ब्लॉकर्स के बीच हुआ। इस मैच मिथिला स्पाइकर्स ने 15-9,15-13 और 15-8 से सीधे 3 सेटों में जीत दर्ज की। मिथिला स्पाइकर्स के शुभम कुमार 9 अंकों के साथ मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। पांच लीग मैचों में मिथिला स्पाइकर्स ने चार में जीत हासिल की है।
दूसरे मैच में तक्षशिला सर्वर्स को नालंदा डिफेंडर्स ने मात खानी पड़ी। 5 सेट तक चले मैच में नालंदा डिफेंडर्स ने तक्षशिला सर्वर्स को 12-15,15-11,14-16,15-13 और 13-15 के स्कोर के साथ 3-2 से मैच हराया। नालंदा डिफेंडर्स के पवन कुमार रहे मैन ऑफ द मैच। तक्षशिला सर्वर्स ने 5 मैचों में 3 में जीत हासिल की। दो मैच में उसे हार मिली। नालंदा डिफेंडर्स का परिणाम यही रहा।
इस लीग के राउंड रॉबिन लीग के अंतिम मुकाबला मगध सेटर्स और पाटलिपुत्र एसर्स के बीच खेला गया जिसमें मगध सेटर्स ने पाटलिपुत्र एसर्स को 7-15,12-15 ,16-14,15-11 ,15-6 से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट पाया। मगध सेटर्स के सुशांत कुमार रहे मैन ऑफ द मैच।