मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विक्की ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने जय हिंद फुटबॉल क्लब मेहसी को 2-0 से पराजित किया।
मध्यांतर तक दोनों टीम 0-0 के स्कोर पर रही। मध्यांतर के बाद खेल के 68वें मिनट में बिहार यूनाइटेड के जर्सी नंबर 10 सूरज कुमार ने शानदार शॉट मार कर गोल किया। खेल के 76वें मिनट पर जर्सी नंबर 9 आयुष कुमार ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया जो अंत तक कायम रहा।
खेल के 34 मिनट पर मेहसी के विप्लव लांबा तथा बिहार यूनाइटेड के जर्सी नंबर 6 आमोद भक्ति को गलत खेल के कारण रेफरी कैलाश प्रसाद ने पीला कार्ड दिखाया। खेल के 77वें मिनट पर मेहसी के विप्लव लांबा जर्सी नंबर 5 को गलत खेलने के कारण रेफरी ने दूसरा पीला कार्ड दिखाते हुए लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर किया।
आज के रेफरी कैलाश प्रसाद, मिथिलेश कुमार, मोहन कुमार (तीनों पटना) तथा फोर्थ ऑफिशियल के के पाठक थे।
Best 22 का पुरस्कार बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के सूरज कुमार को संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर बिशंबर पाठक ने दिया
कल का मैच रामदयाल प्रसाद साह मेमोरियल फुटबॉल क्लब बनाम निर्मल जख्मी राजापुर मठिया कोटवा के बीच खेला जाएगा।