अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित बिहार स्कूल ऑफ चेस में चल रहे बिहार राज्य अंडर 07 शतरंज प्रतियोगिता में आज अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत बालक वर्ग में छह अंको के साथ पटना के कार्तिकेय कुमार तथा बालिका वर्ग में वंशिका माहेश्वरी चार अंको के साथ विजेता घोषित किये गए।
आज बालक वर्ग में खेले गए मुकाबलों में कार्तिकेय ने अपने दोनों मुकाबले क्रमशः आरुष कुमार एवं कृष्णा से जीत कर छह अंको के साथ चैंपियन घोषित किये गए। वहीं दो नम्बर बोर्ड पर खेल रहे बेगूसराय के विष्णु वैभव अंतिम चक्र में आरुष को पराजित कर पांच अंको के साथ उपविजेता बने।
बालिका वर्ग में हुए दिलचस्प मुकाबले में शीर्ष पर चल रही वंशिका माहेश्वरी को खगड़िया की स्वास्तिका सिंह के हांथो शिकस्त खानी पड़ी। उधर तीन नम्बर बोर्ड पर पूर्णिया की कियारा गोलेचा ने पटना की कृषा कृति को पराजित कर चार अंक बना लिए। इस तरह चार अंको के साथ रही तीनो खिलाडियों , वंशिका , स्वास्तिका एवं कियारा को टाई ब्रेक अंको के आधार पर विजेता,उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर घोषित किया गया।
अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत हुए पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना एवं विशिष्ट अतिथि वरीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार ने ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव नन्दकिशोर, विपल सुभाषी,शशिनन्द कुमार वरिष्ठ खिलाड़ी समीर कुमार, बिहार स्कूल ऑफ चेस के प्रशिक्षक वेद प्रकाश , आलोक प्रियदर्शी, प्रियंका कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे।
मेधा सूची में अंतिम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
बालक वर्ग
- कार्तिकेय कुमार पटना 6 अंक
- विष्णु वैभव बेगूसराय 5 अंक
- अयांश पटना 4.5 अंक
- रेयांश पुंज पटना 4.5 अंक
- आरुष कुमार पटना 4 अंक
- कृष्णा लखीसराय 4 अंक
- रुद्रप्रताप पटना 4 अंक
- सातवेक संग्राम दरभंगा 4 अंक
- शिवांश धैर्य पूर्णिया 4 अंक
- आदर्श कुमार दरभंगा 3.5 अंक
बालिका वर्ग
1.वंशिका माहेश्वरी पटना 4 अंक
2.स्वास्तिका सिंह खगड़िया 4 अंक
3.कियारा गोलेचा पूर्णिया 4 अंक
4.देविशा आनंद पटना 3.5 अंक
5.दिशा रानी मुजफ्फरपुर 3.5 अंक
6.अमायरा रहमान किशनगंज 3 अंक
7.रुहानिका सिंह राठौड़ पटना 3 अंक
8.अयांशी एस पटना 2.5 अंक
9 प्रिशा एन शुक्ला पटना 2.5 अंक
10 कृषा कृति पटना 2 अंक