पटना, 30 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाली अंडर-23 वीमेंस टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम के चयन के लिए कैंप 1 दिसंबर से पटना के संपतचक स्थित लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल कैंपस में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी में लगाया गया है। कैंप सुबह दस बजे से शुरू होगा।


बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के ग्रुप डी में बिहार की टीम है। बिहार के अलावा इस ग्रुप में गुजरात, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, उत्तराखंड की टीमें शामिल हैं।
कैंप के लिए प्लेयर्स लिस्ट
सुनिधि साही-गोपालगंज
स्नेहा कुमारी-शिवहर
अनु प्रिया-अरवल
ज्योति कुमारी-पूर्वी चंपारण
अनामिका-सीतामढ़ी
तनवा रैना-गया
प्रीति कुमारी-पूर्वी चंपारण
श्रुति गुप्ता-सीवान
आर्या सेठ-सीवान
कोमल कुमारी-जहानाबाद
निक्की कुमारी-वैशाली
श्वेता कुमारी-गोपालगंज
कुमारी निशिष्ठा-सीवान
प्रगति सिंह-वैशाली
सूर्या भारद्वाज-सीवान
सोनी कुमारी सिंह-गोपालगंज
मिल्की कुमारी-सारण
बेबी रोज़ी-गोपालगंज
शिल्पी कुमारी-गया
रचना सिंह-सारण
प्रीति कुमारी-बक्सर
शोभना साकेत-नालन्दा
सुरभि पांडे-कैमूर
कृति कुमारी-बेगूसराय
रूहल झा-बेगूसराय
राज लक्ष्मी-सुपौल
संध्या यादव-मधेपुरा
रानी कुमारी-कटिहार
बॉबी कुमारी-समस्तीपुर
संध्या वर्मा-पटना
पलक सिंह राठौड़-पटना
प्रियंका-दरभंगा
अर्पिता सिन्हा-दरभंगा
याशिता सिंह-पटना
हर्षिता भारद्वाज-बेगूसराय
विशालाक्षी-खगड़िया
ममता कुमारी-पटना
रूपा कुमारी-बांका
खुशबू कुमारी-समस्तीपुर
प्राची रंजन-सहरसा
रेखा कुमारी-समस्तीपुर
नूतन सिंह-समस्तीपुर
कोमाइ कुमारी-पूर्णिया
सरिता कुमारी-दरभंगा
ऋषिका किंजल-पटना
वैदेही यादव-सीवान
अर्पणा कुमारी जहानाबाद
प्रिया कुमारी-सीवान
तेजस्वी सिन्हा-पटना
इशिका रंजन-मुजफ्फरपुर
सोनाली प्रिया-बेगूसराय
खुशी गुप्ता-पूर्वी चंपारण
रिशु कुमारी-रोहतास
ममता कुमारी पटेल-गोपालगंज
विशाखा कुमारी-जमुई
महालक्ष्मी-दरभंगा
आराध्या-मुजफ्फरपुर
हंशु राज-कटिहार
स्वर्णिमा चक्रवर्ती-पटना
ग्रुप डी के मुकाबले मुंबई में खेले जायेंगे।
बिहार के मैचों का कार्यक्रम
10 दिसंबर : बिहार बनाम चंडीगढ़
11 दिसंबर : बिहार बनाम उत्तराखंड
13 दिसंबर : बिहार बनाम दिल्ली
15 दिसंबर : बिहार बनाम छत्तीसगढ़
17 दिसंबर : बिहार बनाम गुजरात
21 दिसंबर बिहार बनाम उत्तरप्रदेश


