पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले अंडर-19 पुरुष वर्ग में भाग लेने वाली बिहार टीम के चयन के लिए 11 से 14 सितंबर तक बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी, नहर रोड नहरपूरा,फुलवारीशरीफ एम्स,पटना में सुबह 9 बजे से ट्रायल (चयन) प्रक्रिया प्रारंभ होगी जिसमें प्रत्येक जिलों से 09 खिलाड़ी ही भाग लेंगे। ट्रायल की प्रक्रिया में निम्नलिखित तिथिवार जिलों के खिलाड़ियों को भाग लेना है :
11 सितंबर : 1-पटना, 2-वैशाली, 3-अरवल, 4-जहानाबाद, 5-नवादा, 6-नालंदा, 7-गया, 8-शेखपुरा
12 सितंबर : 1-समस्तीपुर, 2-लखीसराय, 3- बेगूसराय, 4-खगड़िया, 5-सुपौल, 6- भागलपुर, 7-मुंगेर, 8-जमुई, 9-बांका, 10-सहरसा
13 सितंबर : – 1-बक्सर, 2-भोजपुर, 3-सारण 4-रोहतास, 5-औरंगाबाद, 6-सीवान, 7-पूर्वी चंपारण,8- पश्चिमी चंपारण 9-गोपालगंज, 10-कैमूर
14 सितंबर : – 1-मुजफ्फरपुर, 2- मधुबनी, 3- दरभंगा, 4- शिवहर, 5- सीतामढ़ी, 6- किशनगंज, 7- अररिया, 8- पूर्णिया, 9- कटिहार,10- मधेपुरा
सभी खिलाड़ियों को जिला की अनुशंसा पत्र के आधार पर निर्धारित तिथि में ही ट्रायल में भाग लेने दिया जाएगा।
सभी खिलाड़ियों को अपना और अपने माता-पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एकाउंट विवरण, (कैंशील चेक), कंप्यूटरीकृत जन्म प्रमाण पत्र आदि का मूल और एक सेट छाया प्रति के साथ ट्रायल स्थल पर रिपोर्ट करना है।
हेमेन ट्रॉफी से सीनियर वर्ग के कैम्प के लिए चयनित U-19 खिलाड़ियों एवं विगत वर्ष के U-19 स्टेट (डेज एवं एकदिवसीय) खिलाड़ियों को कैम्प में सीधे प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
जन्म तिथि : 1 सितंबर 2003 को या उसके बाद के जन्म तिथि वाले खिलाड़ी बीसीसीआई द्वारा 3 अगस्त 2020 को निर्धारित पात्रता की योग्यता रखने वाले खिलाड़ी हीं इस ट्रायल में भाग लेंगे।