पटना। विशाखापत्तम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली अंडर-19 वीमेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए बिहार टीम सोमवार को रवाना हो गई। टीम की रवानगी के समय बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि के प्रमुख संजय सिंह, बीसीए के जीएम वी डीवी पटवर्धन, मीडिया संयोजक कृष्णा पटेल समेत खिलाड़ियों के अभिभावक मौजूद थे। इन सबों ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामना दी।
टीम की कमान श्रुति गुप्ता को सौंपी गई है जबकि याशिता सिंह टीम की उपकप्तान होंगी। विशाखापत्तनम पहुंचने पर टीम को पांच दिन क्वारांटाइन रहना होगा। इसके बाद दो दिन प्रैक्टिस का समय मिलेगा। बिहार अपना पहला मैच 28 सितंबर को मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलेगी। 29 सितंबर को बिहार बनाम छत्तीसगढ़, एक अक्टूबर को बिहार बनाम केरल, दो अक्टूबर को बिहार बनाम हरियाणा और चार अक्टूबर को बिहार बनाम बड़ोदरा मुकाबला होगा।
टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम ये हैं।
श्रुति गुप्ता (कप्तान)
याशिता सिंह (उपकप्तान)
वैदही यादव
हर्षिता भारद्वाज
नूतन सिंह
कुमारी निष्ठा
तेज्स्वी
अराध्या राज
रिका सिंह
आर्या सेठ
स्वर्णिमा चक्रवर्ती
स्विस्तका सिन्हा
रेखा कुमारी
कोमल कुमारी
नंदनी कुमारी
निशा भारती
सुहानी कुमारी
बेवी रोजी
शिखा कुमारी
सूर्या भारद्वाज
शोभना साकेत
सपोर्टिंग स्टॉफ
हेड कोच-सैयद निशा फातमी
सहायक कोच-शिल्पी सेन
फीजियो-अंजलि वाघेल
ट्रेनिंग-शिवा कोठारी