पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले वीनू मांकड़ बालक अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार टीम सोमवार को मोहाली के रवाना हो गई। टीम बुलंद हौसले और पूरी तैयारी के साथ मोहाली रवाना हुई है। टीम का पिछले दिनों कई सत्रों में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था।
टीम की रवानगी से पूर्व टीम के सदस्यों ने ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से उनके आवास पर मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सभी सदस्यों को जीत की शुभकामना दी। उन्होंने टीम के सदस्यों से वन टू वन बात की। इस दौरान बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और जिला प्रतिनिधि प्रमुख संजय सिंह, जीएम डीवी पटवर्धन और मीडिया संयोजक कृष्णा पटेल मौजूद थे।
टीम के हेड कोच प्रमोद कुमार, सहायक कोच राजेश दूबे,ट्रेनर सुमित कुमार और फीजियो सौरभ कुमार है। बिहार टीम की कमान पूर्णिया के सरमन निगरोध को सौंपी गई है। इस 22 सदस्यीय टीम में जमुई के कनिष्क कौस्तुभ, दरभंगा के आयुष लखोरिया, गोपालगंज के प्रशांत श्रीवास्तव, रोहतास के तरुण कुमार सिंह, समस्तीपुर के अभिषेक भारद्वाज, सहरसा के अनिकेत कुमार, पटना के बेदांत चौबे, भोजपुर के राहुल कुमार, मधुबनी के हर्ष नंदा, गोपालगंज के साकिब हुसैन, सीवान के हन्नी कुमार सिंह, नालंदा के आदित्य राज, जमुई के काव्या वेद, मुजफ्फरपुर के भारत कुमार, लखीसराय के रवि सिंह, बेगूसराय के आदित्य सोनी, नवादा के रितिक रौशन, सीतामढ़ी के आदित्य भारद्वाज, अरवल के अभिषेक प्रताप सिंह, सारण के अरुणेश कुमार, वैशाली के आदित्य आनंद शामिल हैं। नालंदा के आदित्य राज टीम के उपकप्तान हैं।
बिहार एलीट के ग्रुप ए में है। इस ग्रुप का मैच मोहाली में खेला जायेगा। इस ग्रुप में उत्तरप्रदेश, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और ओड़िशा है।
बिहार अपना पहला मैच
28 सितंबर को आंध्रप्रदेश
के खिलाफ खेलेगा। 29 सितंबर को बिहार बनाम ओड़िशा
, 1 अक्टूबर को बिहार बनाम उत्तरप्रदेश
, 2 अक्टूबर को बिहार बनाम दिल्ली
, 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ बनाम बिहार मैच होगा।