17 C
Patna
Monday, December 16, 2024

Bihar : चैनपुर कबड्डी लीग की ट्रॉफी का हुआ अनावरण, अंतर्राष्टीय रेफरी द्वारा होगा निर्णय

बिहार राज्य तथा जिले में पहली बार शुक्रवार से शुरू होने वाले प्रतिष्टित चैनपुर कबड्डी लीग की ट्रॉफी का गुरुवार को अनावरण हो गया। 4 फीट ऊंची भव्य ट्राफी के अनावरण के समय चैनपुर कबड्डी लीग कमिश्नर व अप्रवासी भारतीय निरंजन ठाकुर के साथ रूबरू मिस्टर इंडिया नील आर्यन समेत अध्यक्ष उज्ज्वल ठाकुर मालिक, प्रवीण झा, अमरनाथ मिश्र के अलावा सभी टीम मालिक, कोच अमेरिकन अंगद मनोरंजन ठाकुर, बुल रेडर्स के ज्योति वत्स , 7 रेडर्स के असलम और टीम राहत के प्रकाश कुमार भी मौजूद रहे।

इससे पूर्व एक भव्य कार्यक्रम में बुधवार को सीकेएल की जरसी भी लांच की गई थी। सीकेएल कमिश्नर निरंजन ठाकुर ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि सीकेएल के सभी मैचों का प्रसारण अधिकार स्पोर्टसवोट को मिला है। जहां पूरा कार्यक्रम ऑन लाईन और उसके मोबाइल एप्प पर जीवंत प्रस्तुत रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि लीग मैच का 7 अप्रैल के 3 बजे भव्य उदघाटन समारोह से शुरू होगा जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी आनन्द शर्मा करेंगे। इस अवसर पर प्रो कबड्डी फेम अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रणजीत सिंह के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय अम्पायरों से सुसज्जित टीम इस पूरे कार्यक्रम का संचालन करेगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-kabaddi-1024x654.jpg

कॉमेंटेटर विजय वर्धन के नेतृत्व में एक बेहतरीन कॉमेंट्री पैनल दर्शकों को मैच के पल पल की जानकारी देगा। इसी के साथ चैनपुर में पहली बार मैट पर कबड्डी के साथ ही महिला कबड्डी का मुकाबला शनिवार को देखने मिलेगा।

लीग को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह है। एक फ़िल्म के सेट की तरह लीग के लिए इंडोर स्टेडियम नुमा पांडाल बनाया गया है। लीग में देश विदेश में खेल चुके खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि इस खेल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर खेल के प्रति लोगों को जागरूक करना है। आज खेल में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। इसलिए सीकेएल के माध्यम से अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों को विशेष तरजीह दी जा रही है।वही अंडर- 14 आयु वर्ग के बच्चों को भी इस खेल के आयोजन में शामिल किया गया है। ताकि आने वाले दिनों में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में भाग ले सके। उन्होंने बताया कि सीकेएल प्रतियोगिता में कुल 13 मैच का आयोजन 7 से 9 अप्रैल तक संध्या 4:00 से 9:00 बजे तक किया जाएगा। इस मौके पर अमरकांत झा, संगीत झा, कृष्ण कुमार मुन्ना, टेक्निकल टीम में आनंद झा बनगांव,मनन कुमार, आनंद झा मुरादपुर,वर्धन विजय, उज्जवल कुमार ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Super-over-Cricket-Club-1024x538.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-aurnoday-academy-724x1024.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights