पटना, 26 मार्च। आगामी 28 से 31 मार्च तक पंचकूला (हरियाणा) में साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन साइकिलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार के बालक एवं बालिका साइकिलिस्टों के नाम की घोषणा कर दी गई है।
इस बात की जानकारी देते हुए साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव डॉ कौशल किशोर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों 18 व 19 जनवरी 2025 को पटना के गंगा घाट पर आयोजित की गई छठी सीनियर, जूनियर, सब जूनियर राज्य माउंटेन साइकिलिंग चैंपियनशिप में साइकिलिस्टों के प्रदर्शन के आधार पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन के उपरांत फाइनल खिलाड़ियों का लिस्ट जारी किया गया जो कि इस प्रकार है-
सीनियर वर्ग – प्रवीण कुमार प्रवीण, रिशु कुमार’, राजन कुमार, बेबी कुमारी।
जूनियर वर्ग – आदर्श केसरी, एसपी लाल कुमार, प्रज्ञा राज, अंजली कुमारी।
सब जूनियर वर्ग – यश देव, खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी, रानी कुमारी।
यूथ वर्ग – धर्मवीर कुमार, अंशुमन झा, ऋषभ राज, लाडली कुमारी, सीमा कुमारी, लाडली कुमारी।
आशीष कुमार ( प्रशिक्षक )
संतोष कुमार( मैनेजर)
शुभम गौतम( टेक्नीशियन)