पटना। मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम के कमान आशुतोष अमन को सौंपी गई है। यह टीम तीन मैचों के लिए है। वरीय चयन समिति (मेंस) के चेयरमैन जिशानुल यकीन, सदस्य देवजीत चक्रवर्ती और संजीव कुमार बाबा के संयुक्त हस्ताक्षर से तीन मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गयी। बिहार का पहला मैच 8 नबम्बर को विशाखापत्तनम में आन्ध्र प्रदेश से है।
बिहार टीम इस प्रकार है.
आशुतोष अमन (कप्तान), मो रहमतुल्लाह, बाबुल कुमार, शिवम कुमार, सरफराज अशरफ, विपुल कृष्णा, शशि शेखर, विवेक कुमार, अश्फान खान, अंशुमान गौतम,. शशीम राठौड़, राजेश सिंह, इशान रवि, कुनाल, प्रशांत सिंह।