गया, 4 सितंबर। लार्ड बुद्धा बैडमिंटन एकेडमी, गया में आगामी 5 से 8 सितम्बर तक हो रही ईस्ट जोन सीनियर & जूनियर इंटर स्टेट और व्यक्तिगत बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है। बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल ने बताया कि इसमें बिहार की 26 सदस्यीय टीम खेलेगी।

बिहार टीम : पुरुष : अमृत राज, सक्षम वत्स, आकाशदीप, यशवर्धन, समीर राज, रितेश कुमार, सत्यम प्रकाश, आकाश ठाकुर, अंबुज प्रकाश।
महिला : सलोनी कुमारी, आकांक्षा पांडेय, श्रृजा, सिमरन सिंह, सुहानी कुमारी, विभावी कुमारी।
जूनियर बालक : कार्तिक, सक्षम वत्स, रणवीर सिंह, पराग सिंह, ऋषभ राज, रुद्र कश्यप।
जूनियर बालिका :श्रृजा, सुहानी कुमारी, विभावी सिंह, कुमारी वर्षा, कुमारी भावना।
कोच-कुमार संदीप, नीरज कुमार और अमरीश कुमार।
मैनेजर-राजेश नंदन।