पटना। वीनू माकड़ ट्रॉफी में हार शुरू हुआ बिहार का सफर जीत के साथ खत्म हुआ। पांच लीग मैचों के आखिरी मैच में बिहार ने छत्तीसगढ़ को 4 विकेट से हरा कर जीत का स्वाद चखा। छत्तीगढ़ ने 135 रन बनाये। जवाब में बिहार ने 44.3 ओवर में छह विकेट पर 139 रन बना कर मैच जीत लिया।
इस मैच में आदित्य आनंद ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। पहले चार विकेट चटकाये और उसके बाद तरुण कुमार सिंह का साथ देते हुए 17 रनों की पारी भी खेली।
आंध्रप्रदेश के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाने वाले तरुण कुमार सिंह ने आज भी अच्छी बैटिंग की। एक तरफ बिहार के बैटर विकेट गंवा रहे थे वहीं दूसरी ओर तरुण कुमार सिंह खूंटा गाड़ा और अर्धशतक जमाते हुए बिहार को जीत का स्वाद चखा दिया। तरुण कुमार सिंह ने 112 गेंद में 5 चौका की मदद से नाबाद 50 रन बनाये। बिहार की ओर से कप्तान सरमन निगरोध ने 56 गेंदों में एक चौका व एक छक्का की मदद 25, आदित्य सोनी ने 20 गेंद में पांच चौकों की मदद से 12,आदित्य आनंद ने 36 गेंद में दो चौका की मदद से 17,वेदांत चौबे ने नाबाद 5, आयुष लखोरिया ने 15 गेंद में 5, भारत कुमार ने 7 गेंद में 5,अरुणेश कुमार ने 20 गेंद में 3 रन बनाये।

छत्तीसगढ़ की ओर से आयुष सिंह ठाकुर ने 27 रन देकर 3, दीपक सिंह ने 30 रन देकर 1, वरुण सिंह भुई ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये।


टॉस छत्तीसगढ़ ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बिहार के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर छत्तीसगढ़ की टीम को बड़ा स्कोर करने से रोका और पूरी टीम 35.2 ओर में 135 रन पर ऑल आउट हो गई। छत्तीसगढ़ की ओर से आशीष कुमार धारिया ने 9, अनुज कुमार सिंह ने 5, दिग्विजय पटेल ने 30 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 22, मयंक यादव ने 48 गेंद में 1 चौका की मदद से 20, अरिन द्विवेदी ने 25 गेंद में चार चौकों की मदद से 19,दीपक यादव ने 4,विजय यादव ने 0,आयुष सिंह ठाकुर ने 3,देव आदित्य सिंह ने 11, दीपक सिंह ने 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 28 रन बने।
बिहार की ओर से आदित्य आनंद ने 26 रन देकर 4, आदित्य ने 37 रन देकर 2, साकिब हसन ने 28 रन देकर दो, राहुल कुमार ने 30 रन देकर 1,वेदांत चौबे ने 9 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
- अंतर प्रमंडल हैंडबॉल प्रतियोगिता : पहले दिन मुंगेर, सारण और मगध ने बनाई बढ़त
- पीएसएफए ब्लू क्यूब्स फुटबॉल : टर्फ एरिना, पीएसएफ कब्स जीते
- पटना साई सेंटर के ताइक्वांडो प्रशिक्षु मंजीत ने जीता स्वर्ण
- लोयोला हाईस्कूल व संत माइकल हाईस्कूल चैंपियन
- मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल लीग : यंग ब्वॉयज फुटबॉल क्लब की बंपर जीत