चंडीगढ़, 13 अक्टूबर। सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी में बिहार महिला टीम के हार का क्रम जारी है। यह बिहार की लगातार चौथी हार है। सोमवार को खेले गए मैच में बिहार केरल ने 49 रन से हराया। इस मैच में जीत दिलाने के लिए विशालाक्षी और याशिता सिंह ने प्रयास किये पर इन दोनों के आउट होते ही टीम धराशाई हो गई और बिहार की टीम 49 रन से यह मैच हार गई। अब बिहार का अगला मुकाबला 15 अक्टूबर को विदर्भ के खिलाफ न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा।
पीसीए न्यू क्रिकेट स्टेडियम, ग्राउंड बी मैदान पर खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर केरल की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 124/6 रन बनाए। टीम की ओर से शनी टी ने सबसे शानदार पारी खेलते हुए 45 रन (49 गेंद, 8 चौके) की धुआंधार पारी खेली। उनके अलावा आशा एस ने 22 रन (16 गेंद, 4 चौके) और प्रणवी चंद्रा ने 20 रन (17 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) बनाकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। दृश्य वी ने 15 रन की पारी खेली।
बिहार की ओर आर्या ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा प्रगति सिंह, प्रीति प्रिया और अपूर्वा ने 1-1 विकेट चटकाये।
बिहार की पारी:
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार टीम केवल 75 रन (17.5 ओवर) बना सकी और टीम की सारी विकेट गिर गई। टीम की ओर से यशिता सिंह ने 33 रन (39 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) बनाए, जबकि विशालाक्षी ने 14 रन (23 गेंद, 2 चौके) का योगदान दिया।
बाकी बल्लेबाजों में कोई भी लंबा टिक नहीं सका।
केरल की गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आशा एस ने 4 ओवर में मात्र 6 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं शनी टी ने 1 विकेट और डरसाना मोहनन ने 1 विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
केरल: 124/6 (20 ओवर) — शनी टी 45, आशा एस 22, प्रणवी चंद्रा 20;, आर्या सेठ 2/19, प्रगति सिंह 1/18, प्रीति प्रिया 1/17, अपूर्वा 1/24
बिहार: 75 (17.5 ओवर) — याशिता सिंह 33, विशालाक्षी 14; आशा एस 4/6, शनी टी 1/19, डरसाना मोहनन 1/9
परिणाम: केरल 49 रन से विजयी