32 C
Patna
Wednesday, June 26, 2024

Bihar State Youth Football League 2024 : अंडर-15 में रितेश व श्री लाल हेम्ब्रम ने दागे 4-4 गोल

पटना, 23 मई। बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से खेली जा रही बिहार स्टेट यूथ फुटबॉल लीग 2024 के तीसरे दिन कुल 9 मुकाबले खेले गए। इन अंडर-15 वर्ग के मुकाबले में रितेश व श्री लाल हेम्ब्रम ने चार-चार गोल दागे। जानिए तीसरे दिन क्या रहा मैचों का हाल…

बालक अंडर-17

एआरएमएफए 1-0 से जीता
स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेले गए पहले मैच में एआरएमएफए ने यूराशिया को 1-0 से हराया। पीटर मरांडी ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम (35+2 मिनट) में गोल दागा। एआरएमएफए के अनुष और यूराशिया के अफगान को पीला कार्ड दिखाया गया।

इंपीरियल ने पीएफसी को दी मात
दूसरे मैच में इंपीरियल एफसी ने पीएफसी को 2-1 से हराया। निखिल कुमार द्वारा खेल के 5वें मिनट में किये गए गोल की मदद से इंपीरियल ने पहले हाफ में 1-0 की बढ़त ले ली। खेल के 47वें मिनट में पीएफसी के एलआर रुआंगम ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके 3 मिनट बाद यानी 50वें मिनट में महेंद्र सोरेन ने गोल कर इंपीरियल को 2-1 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा। इंपीरियल के अंनिकेत कुमार और पीएफसी के वी वेलहो, मोहम्मद मजहमिद और सुजुल कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।

ईयूएफसी ने आरडीपीएस को दी मात
यूयूएफसी ने आरडीपीएस को 3-1 से हराया। इस मैच में दिवजम साह ने 11वें मिनट, अजमल खान ने 51वें मिनट और एस रोमन ने 65वें मिनट में गोल किया। आरडीपीएस की ओर से 35वें मिनट में सचिन कुमार ने गोल दागा। इस मैच में ईयूएफसी के रोहित, शिवांश और अजमल खान व आरडीपीएस के सावन कुमार को पीला कार्ड दिखाया गया।

मुकाबला बराबरी पर छूटा
विशाल बिहार यूनाइटेड और एफएसएसए के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। खेल के 32वें मिनट में प्रिंस कुमार और पहले हाफ इंजुरी टाइम (35+1 मिनट) ने अक्षय कुमार ने गोल दागा।

बीएसएसए ने रेड हिट को दी मात
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) ने रेड हिट को 2-0 से हराया। बीएसएसए की ओर से आकाश कुमार ने 52वें और 34वें मिनट में गोल दागो। 56वें मिनट में रिशांक राज ने गोल किया।

बालक अंडर-15

बीएसएसए के रितेश ने दागे चार गोल
पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) ने विशाल यूनाइटेड को 7-0 से हराया। इस मुकाबले में बीएसएसए के रितेश ने खेल के 18वें, 20वें, 36वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद खेल के 57वें मिनट में रितेश ने अपना चौथा गोल दागा। इसके अलावा राज करण ने खेल के 11वें मिनट में गोल दागा। दो गोल करण हेम्ब्रम ने दागा। मैच के रेफरी मनीष कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार और मिथिलेश कुमार थे।

श्रीलाल हेम्ब्रम ने हैट्रिक समेत 4 चार गोल दागे
आरडीपीएस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एआरएमएफए के श्री लाल हेम्ब्रम ने हैट्रिक समेत चार गोल दागे। श्री लाल हेम्ब्रम ने खेल के चौथे, छठे और नौ मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। अपना अंतिम व चौथा गोल खेल के 50वें मिनट में दागा। रौशन कुमार ने 23वें मिनट में गोल किया। आरडीपीएस की ओर से आमिर ने 26वें मिनट में गोल किया।

राज करण की हैट्रिक
अपने दूसरे मैच में बीएसएसए ने पीएसएफए को 5-0 से हराया। राज करण कुमार ने खेल के 34वें, 51वें और 58वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस मैच में आलोक ने खेल के 15वें और रितेश ने 32वें मिनट में गोल किया। मैच के रेफरी रौशन गुप्ता, अभिषेक कुमार, रजी अहमद और अजय उरांव थे।

अल्फा स्पोट्र्स ने एआरएमएफए को हराया
इस मैच में साहिल कुमार (5वें और 10वें मिनट) द्वारा खेल किये गए दो गोल की मदद से अल्फा स्पोट्र्स ने एआरएमएफए को 4-0 से मात दी। अरुण मरांडी ने छठे और गौरव कुर्मी ने 28वें मिनट में गोल किया। इस मैच के रेफरी मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार और मनीष कुमार थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights