बेगूसराय, 17 नवंबर। बेगूसराय के दुलारपुर मठ तेघड़ा खेल मैदान में आयोजित 13वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। रोमांचक मुकाबलों से भरे इस टूर्नामेंट में महिला वर्ग में सारण ने पटना को 11-4 से हराते हुए लगातार दूसरे वर्ष चैंपियन ट्रॉफी पर कब्ज़ा बरकरार रखा। वहीं पुरुष वर्ग में पटना ने बेगूसराय को 18-15 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
परिणाम एक नज़र में
महिला वर्ग
विजेता: सारण
उपविजेता: पटना
तृतीय स्थान (संयुक्त): सीवान एवं बेगूसराय
पुरुष वर्ग
विजेता: पटना
उपविजेता: बेगूसराय
तृतीय स्थान (संयुक्त): शेखपुरा एवं समस्तीपुर
व्यक्तिगत पुरस्कार
बेस्ट प्लेयर: रागिनी (सारण)
बेस्ट गोलकीपर: सोनाली (पटना)
सम्मान समारोह
विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान पर रही टीमों को अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार बरनवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा द्वारा ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन आयोजन सचिव व मुखिया काजी रसलपुर पंचायत प्रणव भारती ने किया।
प्रतियोगिता की विशेषताएं
इस साल 24 जिलों ने भागीदारी की, जिसके कारण अतिरिक्त खेल मैदान की व्यवस्था करनी पड़ी। कार्यक्रम में तेघड़ा प्रखंड प्रमुख रामनरेश पासवान, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, तकनीकी पदाधिकारी एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
सेमीफाइनल परिणाम
महिला सेमीफाइनल
सारण ने सीवान को 9–2 से हराया
पटना ने बेगूसराय को 6–1 से हराया
पुरुष सेमीफाइनल
पटना ने शेखपुरा को 31–16 से पराजित किया
बेगूसराय ने समस्तीपुर को 11–3 के अंतर से हराया