पटना। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं मधेपुरा जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 26वीं बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानपुर,मधेपुरा के खेल मैदान पर किया जायेगा।
चैंपियनशिप में राज्य संघ से मान्यता प्राप्त सभी जिलों, अकादमी, संस्थानों की पुरूष व महिला टीमें भाग लेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि राज्य चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु आयोजन अध्यक्ष ललन कुमार, आयोजन सचिव राजनंदन यादव, संयोजक दीपक प्रकाश रंजन,अरुण कुमार तथा वार्ड 15 की सदस्या सुलोचना देवी के देखरेख में तैयारी शुरू कर दी गयी है।
तीन दिवसीय इस राज्य चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार बॉल बैडमिंटन टीम (पुरुष व महिला) का चयन किया जायेगा जो 17 से से 21 फरवरी तक चेन्नई (तमिलनाडु) में आयोजित होने वाली 65वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) में भाग लेंगे।