पटना,5 नवंबर। फिजिकल कॉलेज राजेंद्र नगर के इंडोर बैडमिंटन हॉल में रविवार को संपन्न दो दिवसीय बोल्ट गोल्ड बिहार स्टेट मिनी बैडमिंटन टूर्नामेंट में पटना के वंश राज ने दोहरा खिताब अपने नाम किया।
विभिन्न आयु वर्ग में मुजफ्फरपुर की प्रिशा खन्ना (बालिका अंडर-7), पटना के वंश राज (बालक अंडर-7), मुजफ्फरपुर की सेजल सिंह (बालिका अंडर-9), पटना के वंश राज (बालक अंडर-9), पटना के तानवी आर्या (बालिका अंडर-11) और पटना के अमुल कुमार (बालक अंडर-11) का खिताब अपने नाम किया।

पटना बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के समापन उपरांत मुख्य अतिथि राजभवन के विशेष कार्य पदाधिकारी महावीर शर्मा व विशिष्ट अतिथि महासचिव बिहार बैडमिंटन संघ केएन जायसवाल ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मंच का संचालन प्रेम कुमार व धन्यवाद ज्ञापन पटना जिला बैडमिंटन संघ के संयोजक कुमार संदीप ने किया। इस अवसर पर निलेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार, विकास सिजुआर सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
परिणाम
बालिका अंडर-7
विजेता-प्रिया खन्ना (मुजफ्फरपुर)
उपविजेता : लैकवा अंसारी (सहरसा)
सेमीफाइनलिस्ट : जहीरा खान (नालंदा), विहाना सिन्हा (पटना)
बालक अंडर-7
विजेता-वंश राज (पटना)
उपविजेता-सात्विक सिजवर (गया)
सेमीफाइलिस्ट : अरिहंत कुमार (पूर्वी चंपारण)
मो सदीम अफताब (नालंदा)
बालिका अंडर-9
विजेता-सेजल सिंह (मुजफ्फरपुर)
उपविजेता-जैनब अंसारी (सहरसा)
सेमीफाइनलिस्ट-जयंती सिंह (बेगूसराय), शिप्रा सिंह (बेगूसराय)
बालक अंडर-9
विजेता-वंश राज (पटना)
उपविजेता-देवांश सिंह (पटना)
सेमीफाइलिस्ट-सागर कुमार (पटना), शिवांश तिवारी (कैमूर)
बालिका अंडर-11
विजेता-तान्वी आर्या (पटना)
उपविजेता-परिणेता रणधीर (खगड़िया)
सेमीफाइनलिस्ट-जयंती सिनह (बेगूसराय), सेजल सिंह (मुजफ्फरपुर)
बालक अंडर-11
विजेता-अमूल कुमार (पटना)
उपविजेता-अंक राज (खगड़िया)
सेमीफाइनलिस्ट-कृसलय (पटना), फैसल इकबाल (पश्चिमी चंपारण)।



