भागलपुर। बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की मेजबानी में स्थानीय घूरन पीर बाबा स्थित बैडमिंटन परिसर में बुधवार को संपन्न ली-निंग बिहार स्टेट जूनियर अंडर-17 तथा अंदर-19 बालक/बालिका रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता- 2023 में पटना के कार्तिक ने दोहरा खिताब अपने नाम किया। कार्तिक ने बालक अंडर-17 और अंडर-19 एकल खिताब अपने नाम किया।
बालक अंडर-17 एकल फाइनल में कार्तिक ने पटना के रणवीर सिंह को 21-14, 21-10 से पराजित किया। बालक अंडर-19 एकल फाइनल में कार्तिक ने नवादा के राज आर्यन को 19-21,21-4,21-12 से हराया।
बालिका अंडर-17 एकल का खिताब पटना की श्रीजा ने जीता। उसने फाइनल में कटिहार की वैभवी सिंह को 21-12,21-15 से पराजित किया।
बालिका एकल अंडर-19 का खिताब कटिहार की वैभवी सिंह ने अपने नाम किया। वैभवी सिंह ने फाइनल में भागलपुर की सानवी आनंद को 21-18,17-21,30-29 से पराजित किया।
बालक अंडर-17 युगल का खिताब समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी व रिषभ राज की जोड़ी ने जीता। फाइनल में इस जोड़ी ने पटना के अक्षर व सक्षम वत्स की जोड़ी को 19-21,21-16,21-17 से पराजित किया।
बालक अंडर-19 युगल में बाजी मुजफ्फरपुर के अमृत राज व नवादा के राज आर्यन की जोेड़ी मारी। फाइनल में अमृत राज व राज आर्यन की जोड़ी ने समस्तीपुर के आदित्य कुमार चौधरी व रिषभ राज की जोड़ी को 21-19,21-18 से मात दी।
बुधवार को आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री, अध्यक्ष बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कृत करने वाले वालों में बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव के एन जायसवाल, बिहार श्रम आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, पूर्व विधायक फणींद्र चौधरी, सुनील कुमार सिंह,राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, रोटरी क्लब भागलपुर के सचिव डॉक्टर शंकर, एच एफ खान, सत्यजीत सहाय, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, कैप्टन राजेश नंदन, नीरज कुमार शामिल हैं।