पटना। सीतामढ़ी ने पटना को 26-23 से धूल चटाकर 46वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। बिहार राज्य कबड्डी संघ के बैनर तले डुमरा स्टेडियम, सीतामढ़ी में मंगलवार को ही खेले गये सेमीफाइनल में पटना ने बेगूसराय को 25-18 से और सीतामढ़ी ने बक्सर को 34-5 से पराजित किया।
सीतामढ़ी जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में मेजबान टीम मध्यांतर तक पीछे थी। पटना की टीम 11-8 से आगे रही। पटना से रीता कुमारी, चांदनी, लक्ष्मी, प्रतिमा, रुपम और निशा ने बेहतरीन खेल जरूर दिखाया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
सीतामढ़ी को प्रियंका व गायत्री ने शानदार रेडिंग और कैचिंग की बदौलत चैम्पियन बना दिया। सीतामढ़ी को दो लोना व आठ बोनस अंक मिले जबकि पटना ने 10 बोनस अंक बनाया।
मैच समाप्ति उपरांत आयोजित समारोह में विजेता-उपविजेता को देवेश चंद्र ठाकुर (एमएलसी) ने पुरस्कृत किया। समारोह में बेस्ट रेडर व कैचर का पुरस्कार क्रमश: सीतामढ़ी की गायत्री और पटना की रीता कुमारी को दिया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय, आनंद शंकर तिवारी, जयशंकर चौधरी, राजेश कुमार, शम्भू कुमार को सम्मानित किया गया। सभी का स्वागत मेजबान जिला के अध्यक्ष अतुल कुमार ने और धन्यवाद सचिव पंकज कुमार सिंह ने किया। समारोह में जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह भी मौजूद थे।