पटना, 21 दिसंबर। बिहार टेबुल टेनिस संघ के तत्वावधान में सहरसा जिला टेबुल टेनिस संघ की मेजबानी में स्थानीय खेल भवन में रवींद्र नारायण सिंह स्मृति 70वीं बिहार राज्य स्तरीय अंतर जिला टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी (आईएएस) ने दीप जलाकर कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
बालक अंडर-11 एकल का खिताब मधेपुरा के नमन गुप्ता ने जीता। फाइनल में नमन गुप्ता ने पटना के विराट नारायण को 3-1 से हराया। इसके पहले सेमीफाइनल में नमन गुप्ता ने मधेपुरा के उत्कर्ष रीगन को 3-0 जबकि विराट नारायण ने एल्विन बोरो को 3-2 से हराया।
बालिका अंडर-11 एकल के फाइनल में मुजफ्फरपुर के नीलांजना शर्मा का मुकाबला मधेपुरा की श्रणया आनंद के साथ होगा। सेमीफाइनल में नीलांजना ने अराध्या को 3-0 जबकि श्रणया ने वैष्णवी को 3-1 से हराया।
उद्घाटन समारोह में जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे लाजवाब।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सहरसा जैसे शहर से बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। हम इस तरह के आयोजन के लिए जिला टेबुल टेनिस संघ, जिला खेल संघ के सभी सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद देते है। आप इसी तरह का सहरसा में खेल का माहौल बेहतर बनाने का प्रयास करें जिला प्रशासन हमेशा आप लोगों के साथ सहयोग में खड़ा रहेगा।
आज के इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम उद्घाटन समारोह में जिला पदाधिकारी के खेल भवन में आगमन पश्चात जिला टेबुल टेनिस संघ के अध्यक्ष विवेक विशाल ने जिला पदाधिकारी को पुष्प कुछ भेंट कर शॉल ओढ़कर और टूर्नामेंट का बैच पहना कर स्वागत किया।
साथ में टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सह उपमेयर नगर निगम सहरसा उमर हयात गुड्डू ने जिला पदाधिकारी सहरसा को टूर्नामेंट का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि इस टूर्नामेंट में बिहार के लगभग 22 जिलों से लड़के एवं लड़कियां भाग ले रही है।
टूर्नामेंट में अंडर-11, अंडर -13, अंडर – 15, अंडर -17 , अंडर -19 , अंडर -23 और ओपन आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सभी खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था विभिन्न होटलों में की गई है इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने दावेदारी को मजबूत कर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोसी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान, एकलव्य सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी, भाजपा नेता शशि शेखर सम्राट, धर्मेंद्र सिंह नयन, ज्योति सिंह संजय कुमार सिंह, बनगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रुपेश कामत, डॉक्टर जयंत आशीष जी ,जिला कबड्डी संघ के सचिव आशीष रंजन आदि मौजूद थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशाल कुमार झा, विप्लव रंजन श्रीK शारीरिक शिक्षा शिक्षक नीतीश मिश्रा, सैयद समी अहमद ,राणा रंजन सिंह, दीपक कुमार, वीरेंद्र कुमार सनी सिंह, सूरज गुप्ता अरुण भारती ,कुणाल चौधरी राहुल क्षत्रिय आदि जोर शोर से लगे हुए है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तकनीकी पदाधिकारी के रूप में बिहार टेबुल टेनिस संघ के अतनु चटर्जी, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप शंकर मिश्रा, नोबेल चौधरी, रंजन कुमार, आशीष कुमार, मोहित कुमार, चिंटू चंदन ,सीमांत सिन्हा, अहद अली ,अभिजीत कुमार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।
यह प्रतियोगिता 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सहरसा के खेल भवन में चलेगी।
इस आशय की जानकारी जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने दी।