पटना, 23 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट VIJAY HAZARE TROPHY के सत्र 2023-24 की शुरुआत गुरुवार से हुई। अहमदाबाद में खेले जा रहे ग्रुप सी के एक मुकाबले में दिल्ली ने बिहार को 8 विकेट से पराजित किया। बिहार ने 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाये। जवाब में दिल्ली ने 22.1 ओवर में दो विकेट पर 150 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए पर खेले गए इस मैच में टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 39 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाये। वीर प्रताप ने सबसे ज्यादा 43 रन 62 गेंदों में 7 चौके की मदद से बनाये। सचिन कुमार सिंह ने 29 रन जबकि कप्तान आशुतोष अमन ने 20 रन की पारी खेली। सकीबुल गणि ने 16 गेंदों में 22 रन बनाये। बाबुल कुमार 5 और मंगल महरौर 2 रन बना कर आउट हुए। बिपिन सौरभ, शिशिर साकेत और राघवेंद्र प्रताप का खाता नहीं खुला। अभिजीत साकेत ने 5 व मलय राज ने बनाये नाबाद 2 रन बनाये। दिल्ली की ओर से ईशांत शर्मा ने 30 रन देकर चटकाये 3, हर्षित राणा ने 17 रन देकर चार और सुयश शर्मा ने 19 रन देकर चटकाये 3 विकेट चटकाये।
जवाब में दिल्ली ने 22.1 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। प्रियांश आर्या ने 45 रन, अनुज रावत ने 33 रन और कप्तान यश धुल ने नाबाद 46 रन की पारी खेली। हिम्मत सिंह ने नाबाद 16 रन बनाये। बिहार की ओर से मलय राज ने 25 रन देकर 1 और सचिन कुमार सिंह ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये। बिहार का अगला मुकाबला 25 नवंबर को हरियाणा से होगा।


