पटना, 8 नवंबर। पृथ्वी राज (नाबाद 156 रन) के शानदार शतक और सत्यम (6 विकेट), आदित्य राज (6 विकेट) और सुमन (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिहार ने कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के मेजबान असम को 43 रन से हरा कर अपने विजयी अभियान की शुरुआत की। बिहार को इस जीत के बाद 6 अंक मिले।
असम के बारपेटा डीसीए स्टेडियम में खेले गए मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में 70 रन जबकि दूसरी पारी में 265 रन बनाये। असम ने अपनी पहली पारी में 128 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में 164 रन सभी विकेट खोकर बनाये।
खेल के तीसरे दिन बिहार ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत दूसरे दिन के 8 विकेट पर 235 रन से आगे शुरू किया। तीसरे दिन बिहार को पहला झटका सुमन कुमार के रूप में लगा। सुमन 9 रन बना कर आउट हुए। पृथ्वी का बल्ला बोलता रहा और नाबाद रहते हुए 156 रन की पारी खेल कर बिहार का स्कोर सभी विकेट खोकर 92.1 ओवर में 265 रन बनाये।
बिहार की ओर से दूसरी पारी में आदित्य सिन्हा ने 29, अगस्त्या ने 13, दीपेश गुप्ता 5, मोहम्मद आलम ने 5, पृथ्वी राज ने नाबाद 156, तौफिक ने 9, आदित्य राज ने 6, सत्यम कुमार ने 12, सुमन कुमार ने 9 और कुमार तेजस्वी यादव ने 1 रन बनाये। पृथ्वी राज ने 205 गेंद में 21 चौका व 4 छक्का की मदद से नाबाद 156 रन की पारी खेली।
असम की ओर से आयुष्मान मालाकार ने 34 रन देकर 2, हर्ष कुमार ने 56 रन देकर 4, मोहित ठाकुर ने 76 रन देकर 3, पृथ्वीराज कश्यप ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
असम को जीत के लिए बिहार ने 208 रन का टारगेट दिया। बिहार के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और असम टीम को 164 रन पर ऑल आउट कर दिया। असम की ओर से दयूतिमोय नाथ ने 49,प्रबल कलिता ने 44, हर्ष कुमार ने 25, जूलियन कोनवर ने 9, आदित्य राय चौधरी ने 10, वरुणजोति मालाकार ने 5, अनुराग फुकन ने 7, ऋषिकेष दास ने 5, आयुष्मान मालाकार ने 9 रन बनाये।
बिहार की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए सत्यम ने 88 रन देकर 5, आदित्य राज ने 37 रन देकर 3, सुमन कुमार ने 36 रन देकर दो विकेट चटकाये।