35 C
Patna
Friday, September 20, 2024

बिहार : जिला क्रिकेट लीग में किसी ने जमाया शतक तो कोई हैट्रिक विकेट चटकाया

पटना। बिहार के विभिन्न जिलों में घरेलू क्रिकेट मैचों की धूम मची है। कई जिलों में जिला क्रिकेट चल रहा हैं। कहीं शुरू हुआ तो कहीं समाप्ति की ओर है। कहीं-कहीं दो-दो जिला क्रिकेट लीग हो रहे हैं। इन क्रिकेट लीगों में कहीं शतक पर शतक लग रहे हैं तो कहीं हैट्रिक भी खिलाड़ी जमा रहे हैं। पढ़िए बिहार के विभिन्न जिलों में जिला क्रिकेट लीग रपट-

►अररिया जिला क्रिकेट लीग के चौथे सुपर लीग में सात्विक के शतक की मदद से यंग मैन क्रिकेट क्लब ने सैनिक वारियर को पराजित किया।
►राइजिंग स्टार ने शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2019-20 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
►जमुई क्रिकेट लीग में शुक्वार को दो मैच खेले गए। क्वालिफायर मैच में ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब ने आसानी से अलीगंज क्रिकेट क्लब को हरा दिया। एक अन्य मैच में नवज्योति सीसी झाझा ने एसएस सिमुलतला सीसी को आसानी से 7 विकेट से हराया।
►बीएन झा नालंदा जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में भगत सिंह क्रिकेट क्लब ने सफिया क्रिकेट क्लब को 297 रन से हराया।
►लखीसराय जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में यूथ क्रिकेट क्लब सूर्यगढ़ा ने हलसी को 8 विकेट से हराया।
►पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे अंडर-19 चैंपियन ट्रॉफी में अर्जुन क्लब ने महाराजा क्रिकेट क्लब को हराया।
►मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को शुरू हुए जिला क्रिकेट लीग में चैंपियन ब्लू क्रिकेट एकेडमी ने विजयी आगाज किया।
►मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग मधेपुरा सुपर किंग्स ने बीएन मंडल स्पोट्र्स एकेडमी को नौ विकेट से हराया। इस मैच में उदय ने हैट्रिक जमाई।
►रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में इस्लामिया क्रिकेट क्लब ने जीत का स्वाद चखा। उसने एलायंस क्रिकेट एकेडमी को हराया।
►डॉ एचएन गुप्ता स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एकेडमी ऑफ क्रिकेट ने पातेपुर क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया।
► रणधीर वर्मा मेमोरियल सहरसा सीनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग में क्लब ऑफ इलेवन स्टार,मुरादपुर ने कोशी स्मैशर्स को हराया।
►सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में डीसीसी ने संत जोसफ की टीम को सात विकेट से पराजित किया।


शिवहर : राइजिंग स्टार क्लब शिवहर क्रिकेट लीग के फाइनल में
शिवहर। राइजिंग स्टार ने शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2019-20 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लीग है। पहले सेमीफाइनल में राइजिंग स्टार ने पिपराही क्रिकेट क्लब को 67 रनों से हराया।
पहला सेमीफाइनल (मिनी स्टेडियम, शिवहर)
राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब बनाम पिपराही क्रिकेट क्लब, शिवहर
इस मैच में राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शुरूआत धीमे पर ठोस रही। राइजिंग स्टार की टीम ने बिपेश के 47, रंजन के 40 एवं शिवम झा के ताबङतोङ बनाए 33 रनों की मदद से 30 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। शाहनवाज सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट लिया।

176 रनों के बङे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिपराही क्रिकेट क्लब का कोई भी बल्लेबाज टीक कर नही खेल सका और पूरी टीम 108 रनों पर ऑल आउट हो गयी। इस तयह से राइजिंग स्टार ने यह सेमीफाइनल 67 रनों से जीतकर 12 जनवरी को होनेवाले इस जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश किया।

जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग का दूसरा सेमीफाइनल कल स्टार क्रिकेट क्लब एवं एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। जगदीश नंदन सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित इस शिवहर जिला क्रिकेट लीग के आज के पहले सेमीफाइनल मैच में अंपायर की भूमिका संजय कुमार श्रीवास्तव एवं कुमार गौरव ने निभाई। मैच के दौरान शिवहर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री शिशिर कुमार उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रभाकर, संयुक्त सचिव कृपा शंकर पटेल मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में ब्लू क्रिकेट एकेडमी जीती
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को शुरू हुए जिला क्रिकेट लीग में चैंपियन ब्लू क्रिकेट एकेडमी ने विजयी आगाज किया। एलएस कॉलेज मैदान में खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में उसने क्लासिक क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से हराया। जीत के हीरो रहे निखिल, जिन्होंने जिम्मेदारी भरी 34 रनों की पारी खेली।

क्लासिक क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाये। विक्रम ने 24, रवि ने 16, मनीष ने 13 व मंजीत ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया। रितेश ने 3, ऋषिकेश ने 2, अभिषेक व प्रेम ने 1-1 विकेट लिया।
निखिल की पारी की बदौलत चैंपियन ब्लू ने जीत के लिए मिले 123 रनों के लक्ष्य को 26.3 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे निखिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आर्यन (12) के साथ 61 रनों की साझेदारी निभायी, लेकिन वह इसी स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरता रहा पर, ईशान ने 19 रनों की पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी। क्लासिक क्रिकेट एकेडमी की ओर से शंकर व मनीष ने 2-2 विकेट लिये। आयुष को एक विकेट मिला। निखिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय ने की। उद्घाटन के दौरान एमडीसीए के अध्यक्ष रविकिरण, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव उदयशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष सामंत कुमार, पूर्व सचिव रविशंकर शर्मा, संजय वर्मा, नीरज कुमार, अमरेंद्र कुमार बबलू, जयप्रकाश, अभिजीत तिवारी सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे। कल का मैच : गायत्री यंग क्रिकेट क्लब बनाम बिहार स्टेट टी-20 क्रिकेट एकेडमी ब्लू।

जमुई जिला क्रिकेट लीग में ब्लैक डायमंड सीसी और नवज्योति सीसी विजयी
जमुई। जमुई जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही जमुई क्रिकेट लीग में शुक्वार को दो मैच खेले गए। क्वालिफायर मैच में ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब ने आसानी से अलीगंज क्रिकेट क्लब को हरा दिया। एक अन्य मैच में नवज्योति सीसी झाझा ने एसएस सिमुलतला सीसी को आसानी से 7 विकेट से हराया।

शुक्रवार को झाझा चांदबारी मैदान पर खेले गए मैच में टास सिमुलतला ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उसकी पूरी टीम 23 ओवर में 84 रन बनाकर आल आउट हो गयी। कुलकरनी ने 30 रन व आर्यन ने 17 रनों का योगदान किया। अमित आनंद ने 21 रन देकर 5 विकेट, राजु ने 9 रन देकर 2 विकेट व राहुल ने 10 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी झाझा की टीम ने तेजी से रन बनाना शुरू किया ओर मात्र 13.4 ओवर मे 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना कर मैच जीत लिया। पवन ने मात्र 21 गेंद पर 26 रन व आनंद ने 15 गेंद पर 17 रन बनाएं। सिमुलतला की ओर से सुशांतो ने 18 रन देकर 2 विकेट व अरूप ने 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

ब्लैक डायमंड की टीम जीती
स्थानीय एसकेएस स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग के तहत क्वालिफायर मैच का आयोजन हुआ। इस एक तरफा मैच में ब्लैक डायमंड क्रिकेट क्लब ने आसानी से अलीगंज क्रिकेट क्लब को हरा दिया।

आज सुबह टांस ब्लैक डायमंड ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उसने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। राजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अकेले 109 रन बनाया। अमित ने 34 रन देकर 3 विकेट, जीतेन्द्र ने 23 रन देकर 2 विकेट व रवि ने 40 रन देकर 2 विकेट हासिलिकया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलीगंज की टीम ब्लैक डायमंड की कसी गेंदबाजी का सामना नही कर सकी ओर उसकी पूरी टीम मात्र 13.3 ओवर में 78 रन बनाकर आल आउट हो गई। बरून ने 19 रन व सतीश ने 16 रन बनाया। राघव ने 15 रन देकर 3 विकेट व आदर्श ने 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। इस प्रकार ब्लैक डायमंड ने आसानी से अलीगंज को 96 रनो से पराजित कर दिया।

Nalanda भगत सिंह क्रिकेट क्लब की बंपर जीत
बिहारशरीफ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के तत्वावधान में चल रही बीएन झा नालंदा जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में भगत सिंह क्रिकेट क्लब ने सफिया क्रिकेट क्लब को 297 रन से हराया।

गैवी मैदान पर खेले गए इस मैच में सफिया क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भगत सिंह सीसी ने 30 ओवर में 4 विकेट पर 357 रन बनाये। अतिरिक्त से 39 रन बने। राहुल ने नाबाद 110 रन, प्रियांशु ने नाबाद 80 रन, पीयूष ने 47 रन, शादाब ने 41 रन, दीपक ने 31 रन बनाये। हिमांशु ने दो और श्रेयस ने दो विकेट चटकाये।

जवाब में सफिया क्लब ने सभी विकेट खोकर 23.3 ओवर में 60 रन बनाये। अतिरिक्त से 11 रन बनये। श्रेयस ने 17 रन, क्षितिज ने 10 रन,आकाशदीप ने 6 रन, सुमित ने नाबाद 5 रन और अजीत ने 4 रन बने। वाजिद ने 3, राहुल ने 2 विकेट, तुषार, नरवीर, पीयूष ने 1-1 विकेट चटकाये। मैच के अंपायर परवेज मुस्तफा और ज्ञान सागर एवं स्कोरर की भूमिका में अमित कुमार रहे। कल स्टार क्रिकेट क्लब बी बनाम अंबेर क्रिकेटर्स का मैच सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा।


अररिया क्रिकेट : चौथे सुपर लीग में सात्विक का शतक
अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29वीं अररिया जिला क्रिकेट लीग फॉर भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के अंतर्गत खेले गए चौथे सुपर लीग में सात्विक के शतक की मदद से यंग मैन क्रिकेट क्लब ने सैनिक वारियर को पराजित किया।

शहर के नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम में खेली जा रही इस लीग में टॉस सैनिक वॉरियर ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन कप्तान का निर्णय गलत साबित हुआ। यंग मैन के बल्लेबाजों ने सात्विक के 107 रन, राजा बाबू के 41 और सत्यम के 40 रनों की मदद से 280 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलीम ने 2 और राहुल चोधरी ने 3 विकेट लिये।

जवाब में सैनिक वॉरियर की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 30 ओवर खेल कर 8 विकेट पर मात्र 144 रन ही बना सकी। साहिल अंसारी ने 38 रन, आदेश साह ने 25 रन बनाए। नंदन ने 5 विकेट लिये।

मैच के मुख्य अंपायर रविशंकर दास ओर सुमित आनंद थे और स्कोरर अरमान थे। इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ सरण, जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी के डायरेक्टर खुर्शीद खान, चांद आजमी, अनामी शंकर, विकी कुमार, तनवीर आलम, अशोक मिश्रा, आदि उपस्थित थे। कल का मुकाबला गुड मार्निंग क्लब और पैंथर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा।

लखीसराय क्रिकेट लीग में यूथ क्रिकेट क्लब, सूर्यगढ़ा जीता
लखीसराय। लखीसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लखीसराय जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में यूथ क्रिकेट क्लब सूर्यगढ़ा ने हलसी को 8 विकेट से हराया।

हलसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 97 रन बनाये। राजकमल ने 31 रन, कृष्ण कन्हैया ने 13 रन, दिलखुश कुमार ने 10 रन बनाए। रमेश कुमार ने 3, रणबीर कुमार ने 2, नीलेश कुमार ने 2 विकेट लिये।

जवाब में यूथ क्रिकेट क्लब ने सूरजगढ़ा ने 13.2 ओवर में 02 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जितेंद्र सिंह ने 17 रन, गुलशन कुमार ने 35, रणबीर कुमार ने 24 रन बनाए। कृष्ण कन्हैया ने 1, दिलखुश कुमार ने 1 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रणबीर कुमार को टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक अमित कुमार सागर सिंह के द्वारा दिया गया।

पश्चिम चंपारण : अर्जुन क्लब ने महाराजा क्रिकेट क्लब को हराया
बेतिया। पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे अंडर-19 चैंपियन ट्रॉफी में अर्जुन क्लब ने महाराजा क्रिकेट क्लब को हराया।
महाराजा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 101 रन बनाये। रहमान ने 15, गोलू ने 11, सरफराज ने 11 और विक्की ने 9 रन बनाये। अभिषेक ने 26 रन देकर तीन, आयुष ने 20 रन देकर 3 और अरविंद ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में अर्जुन क्लब ने 12.2 ओवर में तीन विकेट पर 102 रन बना कर मैच जीत लिया। अभिषेक ने 19, आदित्य ने 47 रन बनाये। रहमान ने 35 रन देकर 1 और फैसल ने 8 रन देकर एक विकेट चटकाये। आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। विशाल और निर्भय ने अंपायरिंग की जबकि स्कोरिंग संदीप कुमार ने की।

मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में उदय की हैट्रिक
मधेपुरा। मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग मधेपुरा सुपर किंग्स ने बीएन मंडल स्पोट्र्स एकेडमी को नौ विकेट से हराया। इस मैच में उदय ने हैट्रिक जमाई।

बी एन मंडल स्पोट्र्स एकेडमी क्रिकेट क्लब के कप्तान जीशु कुरेशी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 116 रन बनाए। जीशु ने 25, अरबाज ने 48 रन बनाए। उदय ने हैट्रिक समेत 4 विकेट चटकाये। आर्यन ने 2 और रौशन कुमार ने 1 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी मधेपुरा सुपर किंग्स क्रिकेट क्लब की टीम 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिये। अयान ने 65 रन, रवि रंजन ने 30 रन और रोशन ने 12 रन बनाए। जीशु कुरैशी ने 1 विकेट लिये। यह मैच मधेपुरा सुपर किंग्स 9 विकेट से जीत लिया। मैच के निर्णायक मनोज गुप्ता और अमरनाथ थे जबकि स्कोरर अमन कुमार थे।

सचिव अमित कुमार आनन्द ने बताया कि कल टी पी कॉलेज मैदान पर एमएसडी क्रिकेट क्लब बनाम जेपीसीसी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा। वहीं बी एन मंडल स्टेडियम में साहुगढ़ क्रिकेट क्लब बनाम आलमनगर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

इस्लामिया की पहली जीत से फ्रेंड्स एकेडमी सेमीफाइनल में
कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रंजन यादव स्मृति जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में इस्लामिया क्रिकेट क्लब ने जीत का स्वाद चखा। उसने एलायंस क्रिकेट एकेडमी को हराया।

ग्रुप ऑफ डेथ के इस मुकाबले का टॉस इस्लामिया के कप्तान विकास गुप्ता ने जीता और स्विंग के लिए अनुकूल मौसम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनके गेंदबाजो ने इस फैसले को सही साबित करते हुए खुद कप्तान विकास के नेतृत्व में इस्लामिया के गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए एलायंस की पूरी टीम को 31 ओवर में 113 रनों पर समेट दिया।

विकास ने 3, चंदन 3 और रीत, आकाश और अभियान ने 1-1 विकेट लिये। अमन खान ने 28 रनों का योगदान दिया। दूसरे नंबर पर मिस्टर एक्स्ट्रा रहे जिससे 25 रन आये।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामिया की शुरुआत भी बहुत अच्छी नही रही और 49 रन पर ही अपने 5 विकेट गवां दिए पर 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रीत आर्यन ने धर्यपूर्ण पारी खेलते हुए नाबाद 46 रन बनाए और आखिरी के ओवरों में संतोष की ताबड़तोड़ 15 रनों की पारी की मदद से इस्लामिया ने सत्र में पहली जीत दर्ज की ओर पिछले साल की उपविजेता रही फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नाबाद 46 रन बनाने वाले रीत आर्यन को दिया गया। कल का मैच कटिहार स्पोर्टिंग क्लब बनाम डी इलेवन गेड़ाबाड़ी की बीच 9.30 बजे से डी.एस. कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा।

वैशाली क्रिकेट लीग में एकेडमी ऑफ क्रिकेट की टीम जीती
हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही डॉ एचएन गुप्ता स्मृति वैशाली जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एकेडमी ऑफ क्रिकेट ने पातेपुर क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया।
पातेपुर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पातेपुर क्रिकेट क्लब शुरुआती झटके के बाद आशीष (29 रन), विवेक (80 रन) और अनिकेत (24) ने मिल कर टीम का स्कोर 30 ओवर में 8 विकेट पर 234 तक पहुंचया। चंदन ने 3, राजीव ने 2, प्रशांत ने 1 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी एकेडमी ऑफ क्रिकेट ने रोहित (64 रन), अभिषेक (52 रन), रणधीर (47 रन) की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत छह विकेट से जीत हासिल कर ली। आशीष ने 2, सौरव और रोहित ने1-1 विकेट चटकाये। एकेडमी ऑफ क्रिकेट के रोहित को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। मैच के अंपायर धर्मेंद्र कुमार और विशाल कुमार थे।

मुजफ्फरपुर क्रिकेट लीग में यंग राइडर ने आइसीए को एक रन से हराया
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले का परिणाम एक रन से निकला। यंग राइडर ने जीत के मुहाने पर खड़े आइसीए के मनीष को आउट कर न सिर्फ अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली बल्कि सबसे रोमांचक मैच का परिणाम भी अपने नाम कर लिया। मैच में बल्ला और गेंद से शानदार खेल दिखाने वाले गौतम राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आरडीएस कालेज मैदान में खेले गये मैच में पहले खेलते हुये यंग राइडर ने गौतम राज के 46 रन और विप्लव ने 23, आकाश स्वामी ने 18,सोनू के 17 रनों की बदौलत 30 ओवर में 149 रनों का योग खड़ा किया। राहुल और शनि ने तीन-तीन और मनीष ने दो विकेट लिया।
जबाब में अंकित के शानदार 59 रन और सचिन के 16, सन्नी के 13 रनों के बावजूद टीम जीत से महरूम रही। चंदन ने 29वें ओवर की पांचवें गेंद पर मनीष को बोल्ड कर टीम को खुशी से झुमने का मौका दे दिया। तब आइसीए का कुल योग 148 ही हो सका था। यंग राइडर के सुजाय सोनी ने तीन, विप्लव, गौतम राज और चंदन चक्रवर्ती ने दो दो विकेट लिया। मैच के अम्पायर मनोज कुमार और हर्षवर्धन थे।

सहरसा जिला क्रिकेट लीग में क्लब ऑफ इलेवन स्टार विजयी
सहरसा। सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान पर आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल सीनियर डिवीज़न जिला क्रिकेट लीग में क्लब ऑफ इलेवन स्टार,मुरादपुर ने कोशी स्मैशर्स को हराया।

निर्धारित 40 ओवर के मैच में कोशी स्मैशर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेवाजी करती हुई कोशी स्मैशर्स ने रिषभ रेहान के 69 रन,अंशु कुमार के 31 रन, अमित के नाबाद 23 रन की सहायता से 8 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। नवीन ने 3 व मुकेश ने 2 विकेट प्राप्त किया।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्लब ऑफ इलेवन स्टार के बल्लेवाज अभिनव के 68 रन, श्रवण के 20 रन, दीपक के नाबाद 17 रन की सहायता से 186 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज किया। इसप्रकार क्लब ऑफ इलेवन स्टार ने कोशी स्मैशर्स को 4 विकेट से पराजित किया। केशव ने 1, सोनू ने 1 एवं सतीश ने 1 विकेट प्राप्त किया।

इस मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ब्रहमदेव कामत, उपाध्यक्ष मसूद आलम, सचिव बादल कुमार,संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार तथा पीयूष कुमार सिंह,निलेन्दु झा,कुमार अभिषेक,मनोरंजन कुमार सिंह,शशिभूषण,शैलेश झा,आनंद झा,असफहान खान इत्यादि उपस्थित थे। मैच के सफल संचालन में लव,शारिक, मुरली मनोहर,अंशु सिंह,विक्रम,राजीव,प्रिंस,सागर,रितुराज,शंकर शान,दिलखुश,पीयूष,सनोज,दीपक यादव,अनंत,अनिकेत का सराहनीय योगदान रहा।

सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में डीसीसी की टीम जीती
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में डीसीसी ने संत जोसफ की टीम को सात विकेट से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में शुभम के 70 औत तुषार के 23 रनों की बदौलत 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में डीसीसी ने मुकेश के धुआंधार 102 रनों की बदौलत लक्ष्य को चार ओवर शेष रहते तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मैच में अंपायर विकास मिश्रा और त्रिभुवन सिंह थे। स्कोरर उत्कर्ष थे। मैच के दौरान पंकज सिंह मौजूद थे। कल का मैच डीसीसी बनाम भूतही के बीच खेला जायेगा।

खबर अपडेट हो रही है-

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights