26 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

बिहार SGFI Girls Basketball : पटना अंडर-14 कैटेगरी के सेमीफाइनल में

पटना, 2 अक्टूबर। बिहार राज्यस्तरीय विद्यालय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-14 आयु वर्ग में पटना टीम लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पटना की टीम ने एकतरफा मुकाबले में बक्सर टीम को 32-2 तथा बेगूसराय टीम को 20-2 से हराया। पटना की जीत में हिना (14 अंक) तथा हिमांशी (10 अंक) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन समीर सौरव, भा.प्र.से., उप विकास आयुक्त, पटना ने गुब्बारा उड़ाकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि वे प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दें तथा हमें उम्मीद है कि आप में से ही आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के साथ-साथ एन0बी0ए0 मुकाबले में शामिल होकर राज्य का नाम रौशन करेंगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री कीर्ति आलोक, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, पटना उपस्थिति थी।
अतिथियों का स्वागत ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ने हरित पौधा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।

कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार, एन.आई.एस. प्रशिक्षक-सह-शा0शि0शि0, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय पैनाल, पटना ने किया।

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में राज्य के कुल 7 जिलों की टीमें अंडर-14/17/19 आयु वर्ग में भाग ले रही हैं तथा प्रतियोगिता के संचालन हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से कुल 10 तकनीकी पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

आज हुए मुकाबले में अंडर-19 आयु वर्ग में पटना टीम ने रोमांचक मुकाबले में गया टीम को 22-19 से हराकर अगले चक्र में पहुँची। पटना की अंतरा पाण्डे ने 10 अंक तथा गया की प्रिया ने अपनी टीम के लिए 10 अंक हासिल किए। एक अन्य मुकाबले में अंडर-17 आयु वर्ग में पटना टीम ने बक्सर को एकतरफा मुकाबले में 16-02 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पटना की तान्या एवं तनिष्का ने 4-4 अंक तथा अनुष्का ने 6 अंक प्राप्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights