बेगूसराय, 25 सितंबर। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं खेल विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, बेगूसराय की मेजबानी में स्थानीय गांधी स्टेडियम चल रहे बिहार राज्यस्तरीय विद्यालय बालक अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अपने-अपने मुकाबले जीत कर बेगूसराय, भागलपुर,पटना, सारण,एकलव्य, भोजपुर, बांका, एवं पूर्वी चंपारण जिले की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टरफाइनल में बेगूसराय का मुकाबला बांका, सारण का मुकाबला पटना, भागलपुर का मुकाबला एकलव्य और भोजपुर का मुकाबला ईस्ट चंपारण से होगा।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी अमन कुमार, शुभम कुमार, कृष्ण कुमार,राजेश कुमार, रामाज्ञा सिंह, दिलीप कुमार, नितेश कुमार का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविन्द कुमार सिंह, चिरंजीव ठाकुर, ब्रजेश कुमार, दीपक कुमार दीप, अरुणाव पंकज, बैधनाथ ठाकुर, चन्द्र किशोर, रितेश, अमन, रौशन, शुभम, मणिकांत, आदि मौजूद थे।
आज तीसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने वाले आगत अतिथियों का स्वागत मोमेंटो एवं चीवर देकर किया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर एवं वॉलीबॉल खेल के संयोजक संजीव कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ियों का कोई जाति-धर्म नहीं होता है। खेल अनेकता में एकता का संदेश देती है, पहले कहावत थी कि खेलोगे, कूदोगे तो बनोगे खराब, लेखिन अब कहा जाता है कि खेलोगे, कूदोगे तो बढ़ेगा शवाब, पढाई के साथ-साथ खिलाड़ी खेलों पर भी ध्यान दें तो उनके व्यक्तित्व का निखार होगा । अब खेलों में खिलाड़ियों को नाम, काम एवं धन भी प्रयाप्त मिल रहा है।