पटना। आगामी 31 मार्च से 4 अप्रैल तक इंदौर (मध्यप्रदेश) में आयोजित होने वाली 50वीं राष्ट्रीय सीनियर वीमेंस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने दी। टीम का प्रशिक्षण शिविर बेगूसराय के एसओएस चिल्ड्रेन वीलेज में किया गया था।
टीम इस प्रकार है-
खुशबू कुमारी, गायत्री कुमारी, खुशबू कुमारी, राधा कुमारी, चंदा कुमारी (सभी सीवान), कल्पना कुमारी, सुषमा कुमारी, रितु प्रिया (बेगूसराय), कुमारी रोहिणी, तन्नु कुमारी (दोनों पटना), सुरुचि कुमारी, पूजा कुमारी (नवादा), निधि कुमारी (सारण), रुपा (भागलपुर), खुशबू कुमारी (बिहार पुलिस), रौशनी कुमारी (एसओएस)। कोच-रामप्रवेश कुमार, मैनेजर-चंदन कुमार
8