पटना, 21 सितंबर। डिंडीगुल (तमिलनाडु) में 24 से 28 सितंबर तक आयोजित होने वाली 71वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरुष व महिला) और 44वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) में भाग लेने वाली बिहार की सीनियर और सब जूनियर टीम की घोषणा कर दी गई है।
संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली पूरी टीम को इंटायर पावर सॉल्यूशन हाजीपुर, गंगा हॉस्पिटल हाजीपुर और रोटरी क्लब ऑफ पटना द्वारा खेल पोशाक उपलब्ध कराई गई है।
टीम को रवाना करते हुए संघ के अध्यक्ष-सह-विधान पार्षद प्रो. नवल किशोर यादव, उपाध्यक्ष-सह-भाजपा प्रवक्ता प्रो. सुहेली मेहता, उपाध्यक्ष-सह-नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष-सह-जीएसटी अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मंडल, निदेशक पवन कुमार केजरीवाल, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, राज्य संयोजक डॉ. अरुण दयाल सहित कई गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।
घोषित टीमें इस प्रकार हैं –
सीनियर पुरुष वर्ग
दीपक प्रकाश रंजन (कप्तान), आकाश कुमार, मोनू कुमार, गौतम कुमार (मधेपुरा), रवि रंजन कुमार, विनोद कुमार धोनी (वैशाली), सूरज कुमार, प्रणव कुमार (नवगछिया), रोहित कुमार, ओमप्रकाश पाल (पटना)
प्रशिक्षक : संतोष कुमार शर्मा (मधुबनी)
प्रबंधक : लालेन्द्र कुमार (मधेपुरा)
सीनियर महिला वर्ग
प्रिया सिंह (कप्तान), वंदना कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी (वैशाली), आरती कुमारी, रौशनी कुमारी, सलोनी कुमारी (पटना), कुमकुम कुमारी (बाढ़), अभिलाषा कुमारी (नवगछिया), बिट्टू कुमारी (सिवान)
प्रशिक्षक : निधि कुमारी (वैशाली)
प्रबंधक : बेबी रानी (कटिहार)
सब जूनियर बालक वर्ग
प्रिंस कुमार (कप्तान), रंजन कुमार (पटना), अभिराज कुमार, अमन कुमार (वैशाली), साकेत कुमार, शिवम कुमार (नवगछिया), सत्यम कुमार, अंश कुमार (पूर्वी चम्पारण), रौशन कुमार (बाढ़), कुंदन कुमार (लखीसराय)
प्रशिक्षक : डी.पी. रंजन (मधेपुरा)
प्रबंधक : विनोद कुमार (वैशाली)
सब जूनियर बालिका वर्ग
शबनम खातून (कप्तान), सुधा कुमारी (पूर्वी चम्पारण), रिया कुमारी, सुहानी कुमारी, स्नेहा कुमारी, तन्वी कुमारी (बाढ़), सृष्टि गुप्ता, नव्या सुंदरम, अम्बिका कुमारी (वैशाली), अन्वी कुमारी (पटना)
प्रशिक्षक : रिया रानी (कटिहार)
प्रबंधक : आरती कुमारी (पूर्वी चम्पारण)
तकनीकी पदाधिकारी
दीपक सिंह कश्यप (पूर्वी चम्पारण), सतीश कुमार (बाढ़), डॉ. रजनी गंधा (पटना), शिव नारायण पाल (भोजपुर)