पटना, 12 जनवरी। दिल्ली के पीतमपुरा में आयोजित 47वीं जूनियर राष्ट्रीय बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची 21 सदस्यीय बिहार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बिहार टीम ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान को कड़े संघर्ष में 28-27 गोल से पराजित किया। इसके बाद सोमवार को खेले गए अहम मैच में बिहार ने पुडुचेरी को 29-20 गोल के अंतर से हराकर अंतिम आठ में अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि, हरियाणा के साथ हुए मुकाबले में बिहार को 30-36 गोल से हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद बेहतर समग्र प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि पूल मैचों के बाद खेले गए मुकाबलों में बिहार टीम ने संतुलित और प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन किया, जिसका परिणाम क्वार्टर फाइनल के रूप में सामने आया। टीम की ओर से इंद्रजीत, आशीष, आदित्य, सचिन और संजय ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
बिहार टीम के मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव कुमार हैं, जबकि सहायक प्रशिक्षक की जिम्मेदारी अभिषेक कुमार सिंह निभा रहे हैं। टीम मैनेजर चंदन कुमार के कुशल प्रबंधन का भी खिलाड़ियों को पूरा लाभ मिल रहा है।
बिहार जूनियर बालक हैंडबॉल टीम की इस उपलब्धि पर बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय, अध्यक्ष पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव आलोक कुमार, पटना जिला हैंडबॉल अध्यक्ष ई.अशोक कुमार सिंह सहित इंदु शर्मा, रवि रंजन, गोपाल जी, विनय कृष्ण, राधा कुमारी एवं अन्य खेल प्रेमियों ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं।