मुंगेर के इंडोर बैडमिंटन हॉल में चल रही बिहार राज्य जूनियर अंडर-19 एवं सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता (Bihar Ranking Badminton) का चौथा दिन मुंगेर के पराग सिंह के नाम रहा।
पराग ने अंडर-19 बालक एकल में पांचवीं वरीयता प्राप्त पूर्णिया के शनीफ रजा को 21-17,21-15 से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। साथ ही अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष एकल वर्ग में वैशाली के सत्यम प्रकाश को कड़े मुकाबले में 21-18,21-9 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
आज पुरुष एकल के प्री क्वार्टरफाइनल और बालक एकल, पुरुष युगल और महिला एकल के क्वार्टरफाइनल मैच खेले गए। आज के अधिकांश मैचों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई जिसके कारण दर्शकों एवं खेलप्रेमियों में काफी उत्साह दिखा।
पूर्णिया के गर्व शारदा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त मुजफ्फरपुर के गत विजेता अमृत राज को 71 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में 18-21,21-14, 21-17 से परास्त किया।