पटना, 12 अक्टूबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले दो मैचों के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी है। टीम का नेतृत्व सकीबुल् गणी करेंगे जबकि वैभव सूर्यवंशी उपकप्ता होंगे। घोषित 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन देखने को मिला है।
टीम प्रबंधन में विनायक सामंत को हेड कोच, कुमार मृदुल को असिस्टेंट कोच, डॉ. हेमेंदु कुमार सिंह को फिजियोथेरेपिस्ट तथा गोपाल कुमार को स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया गया है। टीम मैनेजर की जिम्मेदारी नंदन कुमार सिंह को दी गई है।
घोषित बिहार टीम (पहले दो मैचों के लिए):
पीयूष कुमार सिंह
भास्कर दुबे
सकीबुल ग़नी (कप्तान)
वैभव सूर्यवंशी (उप-कप्तान)
अर्णव किशोर
आयुष लोहारुका
विपिन सौरभ
आमोद यादव
नवाज खान
साकिब हुसैन
राघवेंद्र प्रताप सिंह
सचिन कुमार सिंह
हिमांशु सिंह
खालिद आलम
सचिन कुमार