पटना। मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन मैदान पर शुरू हुई पहली बिहार राज्य महिला फुटबॉल क्लब लीग में मुस्कान खान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्रीमियर स्पोर्टिंग क्लब ने शीर्ष बिहार यूनाइटेड एफसी को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से धमाकेदार शुरुआत की।
बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर पुलिस बल के सहयोग से मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित लीग के पहले मुकाबले में महिला खिलाडिय़ों ने 90 मिनट के दौरान बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने दोनों टीमों का हौसला बढ़ाया।
प्रीमियर स्पोर्टिंग की मुस्कान ने बेहतरीन रनिंग व पासिंग के सहारे अपनी टीम को आक्रामक बनाकर रखा। इसबीच 33वें मिनट में मुस्कान ने गोल कर मध्यांतर तक अपनी टीम को 1-0 से आगे रखा।
दूसरे हाफ में शीर्ष फुटबॉल क्लब की खिलाड़ी धीमा खेलने लगीं। इसी का फायदा उठाते हुए मुस्कान ने 49वें मिनट में एक और गोल दाग कर प्रीमियर की बढ़त दोगुनी कर दी। दो गोल से पिछडऩे के बाद शीर्ष क्लब की खिलाड़ी रक्षात्मक हो गयीं। 57वें मिनट में काजल ने और 63वें मिनट में मुस्कान ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को 4-0 से जीत दिला दी। काजल के गोल की वजह से मुस्कान हैट्रिक से चूक गयीं। मैच में मुजफ्फरपुर के दीपक कुमार रेफरी थे जबकि शिवब्रत गौतम (जमालपुर), रवि रंजन (समस्तीपुर) और अलीमउद्दीन (मुजफ्फरपुर) सहायक रेफरी थे।
इससे पहले लीग का उद्घाटन मुजफ्फरपुर के सीनियर एसपी जयंतकांत, सिटी एसपी राजेश कुमार, एएसपी (अभियान) विजय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, टाउन डीएसपी राम नरेश पासवान, मनोज पांडेय, विपीन शर्मा, सुबोध कुमार सिन्हा (सभी डीएसपी) और बीएफए के उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह विशिष्टï अतिथि थे। स्वागत संरक्षक डा. फैजउद्दीन फैज ने किया।