जमशेदपुर, 21 सितंबर। जमशेदपुर के रीगल मैदान में चल रही 15वीं पूर्वी क्षेत्र सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में बिहार पुरुष वर्ग ने फाइनल हुए अत्यंत रोमांचक मुकाबले में ओडिशा से 2-0 से हारकर रनर बनी। वहीं महिला वर्ग में बिहार ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। विदित हो कि ओडिशा दोनो वर्गों में चैंपियन बनी।
फाइनल मैच में पूल की दो शीर्ष टीम बिहार और ओडिशा के बीच मैच हुआ। टॉस जीत कर कप्तान सौरभ ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। पहली पारी में सुजल ने पहली गेंद से ही अपना जलवा दिखाया और ओडिशा जो बंगाल के खिलाफ लगातार 4 होम रन ओर एक गोल्डन होम रन मार चुकी थी, एक एक हिट के लिए कड़ी टक्कर दी। सुजल की इस पिचिंग का साथ कैचर अंकित ओर टीम के सभी फील्डरों ने जबरदस्त क्षेत्ररक्षण करते हुए दिया और सभी बल्लेबाजों को शून्य पर चलता किया।
हालांकि बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम भी कुछ खास नहीं कर सकी और शून्य पर आउट हुई। दूसरी पारी में भी ओडिशा रन के लिए तरसती दिखाई दी, अंततः एक रन बनाकर आउट हुई। तीसरी पारी में भी कुछ ऐसा ही हुआ ओर बिहार तीसरे बेस तक जाकर रन पूरा करने में असफल रही और अंततः तीसरी ओर आखिरी इनिंग की समाप्ति के बाद 2-0 के स्कोर प मैच समाप्त हुआ।

बताते चलें कि बिहार द्वारा पिछले 6 वर्षों में जीती गई यह पहली ट्रॉफी है, और मैच के लुत्फ उठा रहे ऑल इंडिया सॉफ्टबॉल के सचिव प्रवीण अनौकर ने सभी खिलाड़ियों की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए आगे ओर भी मेहनत कर ऑल इंडिया लेवल पर ऐसे ही प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।
महिला वर्ग में भी लड़कियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल प्रतीत होते हुए मैच में 6-1 से आगे होने के बावजूद मैच में बारिश की वजह से आए व्यवधान की वजह से फील्डिंग ओर पिचिंग दोनों मुश्किल हो गए जिसकी वजह से एक जीता हुआ मैच हाथ से निकल गया।
पूरे मैच के दौरान सभी कोच विजय कुमार, बिपिन कुमार, राजेश कुमार एवं अभिषेक आनंद काफी उत्साहित दिखे और आखिरी दम तक मैच में बने रहे। बिहार सॉफ्टबॉल के अध्यक्ष गौतम कनोड़िया, कोषाध्यक्ष पवन कुमार ने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की।

संघ की सचिव प्राची शर्मा के लिए यह एक भावुक क्षण था और उन्होंने पिछले तीन महीनों से लगातार चल रहे अभ्यास और उसमें शामिल बच्चों को मेहनत का इनाम दिलाया है। मधु शर्मा और अजय शर्मा ने भी बच्चों को शाबाशी दी और कहा कि अब पीछे मुड़कर नहीं देखना है और बिहार सॉफ्टबॉल की सम्मान को ऐसे ही ऊंचा करते जाना है।