पटना, 21 जून। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में होने वाली बिहार कबड्डी लीग फॉर मेंस Bihar Men’s Kabaddi League में भाग लेने वाली छह टीमों के गठन के लिए 6 वेन्यू पर होने वाले सेलेक्शन ट्रायल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेलेक्टरों से लेकर वहां के प्रभारियों की नियुक्ति हो चुकी है। साथ ही संघ ने यह भी सूचना हर जिला को भेज दिया है कि आपके जिला के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल किस तिथि को किस स्थल पर होगा।
इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए इस लीग के आयोजन अध्यक्ष कुमार विजय सिंह ने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने आने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी और ऑरिजिनल दोनों लाना होगा। साथ ही दो फोटो लाना होगा। खिलाड़ियों को यह सख्य निर्देश है कि आपका आधार कार्ड जिस जिला का है आप वहीं से सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेंगे और दिशा-निर्देशित आयोजन स्थल पर जायेंगे। आगे जानें किस जिला के प्लेयर का किस तिथि को कहां होगा सेलेक्शन ट्रायल…
23 जून
देव कबड्डी एकेडमी फतुहा, पटना-बक्सर, भोजपुर, पटना, सारण, सीवान, गोपालगंज, वैशाली।
23 जून
जानकी स्टेडियम, सीतामढ़ी-सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी।
23 जून
सिलाव (नालंदा)-नालंदा, शेखपुरा, नवादा, अरवल, जमुई।
30 जून
बीहट (बेगूसराय)-बेगूसराय, लखीसराय, समस्तीपुर, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर।
30 जून
बीडी मंडल स्टेडियम, मधेपुरा-मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, अररिया,किशनगंज।
30 जून
खेल भवन, गया-गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, जहानाबाद।