पटना। अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) के तत्वावधान में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में श्रीकृष्ण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में गुरुवार से शुरू 69वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबले में बिहार को हार का सामना करना पड़ा। चंडीगढ़ ने बिहार को 42-33 से पराजित किया।
अन्य मैचों में हरियाणा ने ओड़िशा को 59-19,हिमाचल प्रदेश ने यूपी को 54-14,इंडियन रेलवे ने जे एंड के 83-9,राजस्थान ने केरल को 51-14, पंजाब ने मध्यप्रदेश को 35-33,तमिलनाडु ने विदर्भ को 49-16,महाराष्ट्र ने पुडुचेरी को 44-8, कर्नाटक ने उत्तरांचल को 33-30 से पराजित किया।
यह कबड्डी चैंपियनशिप 2023 खिलाड़ियों के लिए ख़ास मौक़ा है, जिससे खिलाड़ी इस साल के आख़िर में होने वाले एशियाई खेल से पहले चयनकर्ताओं को अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर सकती हैं।
साल 2022 में आयोजित अंतिम संस्करण में 29 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें 8 ग्रुप में रखा गया। हरियाणा के चरखी दादरी में हुए फ़ाइनल में हिमाचल प्रदेश ने भारतीय रेलवे को 33-31 से हराकर ट्रॉफ़ी अपन नाम की।
हिमाचल प्रदेश से 35-32 के अंतर से हारने के बाद हरियाणा सेमी-फ़ाइनल में बाहर हो गया। वहीं, भारतीय रेलवे ने राजस्थान को मात देकर सेमी-फ़ाइनल में 41-17 से जीत हासिल की।
टीमों का पूल बंटवारा
पूल ए – हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और यूपी
पूल बी – भारतीय रेलवे, गोवा और जम्मू-कश्मीर
पूल सी – हरियाणा, झारखंड और ओडिशा
पूल डी – राजस्थान, गुजरात और केरल
पूल ई- पंजाब, छत्तीसगढ़ और एमपी
पूल एफ- तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और विदर्भ
पूल जी – महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तरांचल और पांडिचेरी
पूल एच- बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और चंडीगढ़