पटना, 14 जुलाई। कोलकाता में आयोजित दूसरी हॉकी इंडिया ईस्ट जोन जूनियर महिला और पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2024 के महिला वर्ग के पहले मैच में बिहार को हार का सामना करना पड़ा। बंगाल ने बिहार को 7-0 से पराजित किया।
इस मैच में बंगाल की टीम शुरू से ही हावी रही। खेल के सातवें मिनट में लालतलांचुंगी ने पहला गोल दागा। तीन मिनट बाद लालतलांचुंगी ने अपना और टीम के दूसरा गोल दागा। 15वें मिनट में शांती होरो ने अपना पहला गोल दाग कर बंगाल को 3-0 से आगे कर दिया। चार मिनट बाद लालतलांचुंगी ने अपना तीसरा और टीम का चौथा गोल किया। इसके बाद खेल के 34वें और 59वें मिनट में शांति होरो ने और 60वें मिनट में सिलबिया नाग ने पेनाल्टी कार्नर के जरिए गोल अपनी टीम को 7-0 से जीत दिला दी।
इस प्रतियोगिता में खेल रही बिहार टीम इस प्रकार है
महिला टीम :- गोलकीपर – पूजा कुमारी सुकराना परवीन, डिफेंडर – अंकिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी( कप्तान), सुगंधा सोनम, आँचल कुमारी, मिडफ़ील्डर- रिमझिम कुमारी,आकांक्षा यादव,शारदा कुमारी, सोनम कुमारी, नाजिया ख़ातून, फॉरवर्ड – काजल कच्छप, आरती कुमारी, रजिना मारण्डी, ख़ुशी कुमारी, ऋषु कुमारी,फ़ेंसी ख़ातून, एवम् कुमारी संजना भारती। कोच – रानु एवम् अमर कुमारभारती ( एन आई एस ) ।