पटना,19 दिसंबर। तमिलनाडु के डिंडीगुल में 23 दिसंबर से आयोजित 46वीं जूनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 21 सदस्यीय बिहार टीम को सारण बनियापुर के संत जलेश्वर एकेडमी लौवा में संपन्न 25 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर से गुरूवार को रवाना किया गया।
चेयरमैन बिहार हैंडबॉल संघ विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने संत जलेश्वर एकेडमी की ओर से बिहार टीम के खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान किया। बिहार टीम को छपरा से दानापुर पटना होते हुए तमिलनाडु के लिए झंडी दिखा रवाना करते हुए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन विधानपर्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा एवं बनियापुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने मैच में सभी को बेहतर प्रदर्शन करने का टिप्स सुझाया।
मौके पर सारण जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्मोहन सिंह, सचिव संजय कुमार सिंह, एकेडमी के संरक्षक राजकिशोर राय, ठाकुर विनोद सिंह अप्पू, हरेराम झा, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य थे।
बिहार टीम के साथ राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में आमंत्रित राष्ट्रीय रेफरी रितेश कुमार सिंह, टीम कोच राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार सिंह , टीम मैनेजर मो इमरान जबकि टीम के खिलाड़ियों में जिसमें सारण से निधि कुमारी , तृप्ति कुमारी, मुस्कान कुमारी, नसीमा परवीन , पम्मी कुमारी , पटना से सिमरन कुमारी , बेगूसराय से कोमल कुमारी , नवादा से सुरुचि कुमारी , पूजा कुमारी , प्रेमलता कुमारी, जहानाबाद से सारिका कुमारी , कैमूर से गोल्डी कुमारी, पूजा कुमारी , पूर्णिया से सोनम कुमारी, पूर्वी चम्पारण से निधि कुमारी , वैशाली से रिया कुमारी , शेखपुरा से राधिका एवं सोनम कुमारी शामिल है।