पटना, 23 जुलाई। पश्चिमी चंपारण के रितेश कुमार के नेतृत्व में बीसी राय ट्रॉफी अंतर राज्य जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि टीम हाजीपुर जंक्शन से बालाघाट (मध्य प्रदेश) के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह सचिव जिला वैशाली जिला फुटबॉल एसोसिएशन रवींद्र प्रसाद सिंह, वैशाली जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश प्रकाश सिंह, हाजीपुर जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक कुमार राकेश रंजन, गोल्ड मेडलिस्ट नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी श्रीमती अंशा सिंह, स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी तथा इस अवसर पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया गया।
बिहार टीम : श्रवण कुमार, अंशु कुमार, आयुष कुमार, जिगर कुमार , हिमांशु कुमार , अजीत कुमार, मोहम्मद सनावर खान, निलेश कुमार, साहिल कुमार, विक्रम कुमार, सूर्यदीप कुमार ,मोहम्मद अजीज नोमान पाशा , विक्रम राजवंशी, सना दामिनी ,आलोक कुमार, रितेश कुमार,(कप्तान) आदित्य राज, शांतनु कुमार, राज करण कुमार, विशाल शेख हांसदा को शामिल किया गया है। जबकि कोच के रूप में लखन सिंह, असिस्टेंट कोच के रूप में रोहित कुमार, टीम मैनेजर के रूप में पंकज सोमवंशी को शामिल किया गया है।
बिहार के ग्रुप में सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड टीम में शामिल है
बिहार का पहला मैच सिक्किम से 27 जुलाई को होगा।