दरभंगा, 22 अक्टूबर। खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन दरभंगा की मेजबानी में राज्य स्तरीय विद्यालय बालक अंडर-14 खो खो प्रतियोगिता का मंगलवार यानी 22 अक्टूबर को स्थानीय नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय, दरभंगा में शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मदन सहनी (मंत्री, समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार), सदर अनुमंडल अधिकारी विकास कुमार, जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, रमाशंकर चौधरी, डॉक्टर महताब आलम अध्यक्ष एथलेटिक्स संघ दरभंगा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा परिमल ने मुख्य अतिथि मंत्री बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग मदन साहनी जी को पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं सदर अनुमंडल अधिकारी विकास कुमार, जिला खेल संघ दरभंगा के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर महताब आलम ,रमाशंकर चौधरी ,संजीत शांडिल्य उर्फ धरम सिंह तथा डॉक्टर खुशबू कुमारी को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।
बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट कर अपनी उपस्थिति से उपस्थित खेल प्रेमियों एवं दर्शकों को उत्साहित किया।
अपने उद्घाटन उद्बोधन में बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि खो-खो खेल के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए दरभंगा जिला के चयन किए जाने पर बिहार सरकार के खेल विभाग को बधाई दी एवं उपस्थित खिलाड़ी, दल प्रभारी एवं उनके कोच तथा तकनीकी पदाधिकारी को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ियों के बल पर बिहार को गौरवांवित करने के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित खेल प्रेमियों एवं खेल संघ के पदाधिकारी का अभिनंदन किया।
ये कर रहे हैं प्रतियोगिता का संचालन
अश्वनी रंजन,अमन कुमार,सुशील कुमार, निखिल,नीतीश कुमार,प्रीत सिंह,गोल्डन कुमार,सोनू कुमार,विकास कुमार,सौरभ कुमार,प्रमोद कुमार एवं आनंद निषाद।
प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए नेहरू स्टेडियम लहरिया सराय में दो मैदान का निर्माण किया गया है। बिहार के सभी जिले से आए प्रतिभागी खिलाड़ियों के बीच 51 मैच एवं उसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जायेंगे।
मार्च पास्ट का निर्देशन एवं संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष कुमार एवं देवनंदन झा ने किया। निबंधन की व्यवस्था अरुण ठाकुर शारीरिक शिक्षा शिक्षक, आवासन की व्यवस्था मिथिलेश कुमार दास और राकेश कुमार ने संभाल रखी है। मंच का संचालन अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक सह सचिव जिला हैंडबॉल संघ दरभंगा रवींद्र कुमार सिंह ने किया।







इस अवसर पर उपस्थित खेल प्रेमियों में हरिमोहन चौधरी, दरभंगा जिला कुश्ती संघ के सचिव राम वृक्ष यादव उर्फ बजरंगी जी, राकेश कुमार सिंह, बलदेव मेहता, कुंदन कुमार, मनीष कुमार एवं रमन कुमार ने खेल को व्यवस्थित करने में अपनी विशेष भूमिका निभाई।
खो खो मैदान की तैयारी में जिला खो खो संघ के सचिव रमाशंकर चौधरी के निर्देशन में राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील कुमार चौधरी, दीपक कुमार पंडित एवं चंदू पंडित सहित अनेक खो खो के खिलाड़ी सहयोग कर रहे हैं।
जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बताया कि आवासन स्थल की दृष्टि से इंडोर स्टेडियम को बनाया गया है। खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी असुविधा न हो इसके लिए चिकित्सा दल में डॉक्टर खुशबू कुमारी, एएनएम रंजू कुमारी ईएमटी आफताब आलम एवम उमेश प्रसाद एम्बुलेंस 102 के चालक के साथ उपस्थित हैं।
आज हुए प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है
पूल ए भागलपुर ने समस्तीपुर को 12-3 से,
पूल बी में बांका ने मधेपुरा को 12 -5 तथा मुंगेर ने पटना को 10-7से पराजित किया ।