जहानाबाद, 29 मार्च। बिहार ने स्थानीय गांधी मैदान में चल रही 46वीं नेशनल जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बिहार ने तमिलनाडु को 48-28 से पराजित किया।
क्वार्टर फाइनल में जीत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम अपना पदक पक्का कर लेगी। क्वार्टर फाइनल में दिल्ली का मुकाबला जम्मू, बिहार का मुकाबला तमिलनाडु, उत्तराखंड खेलेगा राजस्थान तो पंजाब की भिड़ंत मध्यप्रदेश से होगा।
जानकारी हो कि देश के कुल 28 राज्य की टीम को लॉटरी के आधार पर पूल ए से एच तक में बांटा गया।
पूल ए में दिल्ली , महाराष्ट्र , दमन डीयू, पूल बी में चंडीगढ़ , उतराखंड , उड़ीसा, पूल सी में मध्यप्रदेश , मुंबई हैंडबॉल एकेडमी , दादर नागर हवेली, पूल डी में तेलंगाना, बिहार , आंध्रप्रदेश, पूल ई में हरियाणा, जम्मू एंड कश्मीर , पांडिचेरी , हिमाचलप्रदेश, पूल एफ में उतर प्रदेश , राजस्थान, वेस्ट बंगाल, असम पूल जी में तमिलनाडु , केरल , त्रिपुरा , पंजाब , पूल एच में झारखंड , कर्नाटक , गुजरात, छत्तीसगढ़ शामिल किए गए थे।
चौथे दिन के खेल के दौरान हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू , महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, सेवानिवृत डीआईजी तिरहुत प्रमंडल अजय मिश्रा, कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव विधायक जहानाबाद , रामबली यादव विधायक घोषी , जिला राजद अध्यक्ष महेश ठाकुर , प्रधान महासचिव परमहंस राय, सूर्यदेव यादव प्रतिनिधि एमएलसी रिंकू यादव , जेडीयू नेता जयप्रकाश चंद्रवंशी , मनीष शर्मा , सकलदेव वर्मा , मधेश्वर यादव , गुड्डू शर्मा , राघवेंद्र जी , धर्मपाल सिंह , दिलीप कुमार सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया तकनीकी समिति के चेयरमैन रमाशंकर शर्मा , दिल्ली हैंडबॉल संघ के महासचिव शिवाजी सर , बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार , महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद, आयोजन अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार , उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह , वैद्यनाथ निर्माण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक निरंजन केशव प्रिंस, जहानाबाद जिला सचिव आलोक कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव ने किया।