पटना। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने महेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने आशा बाबा रेड को पांच विकेट से पराजित किया।
टॉस आशा बाबा रेड ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 145 रन बनाये। करण ने 54, प्रिंस ने 51 और सचिन ने 15 रन बनाये।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की ओर से शुभम ने दो, आदर्श ने 2 और हन्नी ने दो विकेट चटकाये।
जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम पांच विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सोनू ने 20, अविनाश ने 28 और राकेश ने 48 रन की पारी खेली। कनिष्क ने दो, करण ने दो और रजनीश ने 1 विकेट चटकाये। बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के राकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एकेडमी के हेड कुंदन शर्मा ने प्रदान किया।